Advertisement

आयुष्मान खुराना संग मालदीव ट्रिप पर ताहिरा, येलो बिकिनी में शेयर की PHOTO

हाल ही में आयुष्मान ने मालदीव ट्रिप से कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की थी. अब उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप ने मालदीव ट्रिप से एक बोल्ड फोटो शेयर की है. ताहिरा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसपर आयुष्मान ने भी रिएक्ट किया है.

आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • ताहिरा कश्यप ने बिकिनी में शेयर की फोटोज
  • फोटो पर पति आयुष्मान खुराना ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों मालदीव ट्रिप से हैं. एक्टर इस ट्रिप को एंजॉय कर रहे हैं और फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. इस दौरान की झल्कियां भी वे फैंस संग शेयर कर रहे हैं. हाल ही में आयुष्मान ने मालदीव ट्रिप से कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की थी. अब उनकी वाइफ ताहिरा कश्यप ने मालदीव ट्रिप से एक बोल्ड फोटो शेयर की है. ताहिरा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसपर आयुष्मान ने भी रिएक्ट किया है. 

Advertisement

येलो बिकिनी में नजर आईं ताहिरा 

ताहिरा कश्यप ने येलो बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर की है. तस्वीरों में वे समंदर के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि- मैं कच्ची हूं मगर मैं जैसी हूं वैसी ही हूं. मैं हर एक साइज और शेप में आती हूं. मैंने अपने शरीर, दिमाग और आत्मा का मिलन कर लिया है. आज मैं पीली हूं. चारों तरफ नीली परछाइयों से घिरी हुई. मुझे लगता है कि मैं खुद से ही प्यार में हूं. #nofilter #portraitmode इस तस्वीर को @ayushmannk ने खींचा है जिनका मानना है कि ये मेरी अब तक की बेस्ट फोटो है.

 

आयुष्मान ने किया रिएक्ट

ताहिरा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैंस इसपर खूब रिएक्ट कर रहे हैं. खुद आयुष्मान ने भी उनकी इस तस्वीर पर रिएक्ट किया है और फायर इमोजी शेयर किए हैं. आयुष्मान अपनी पूरी फैमिली के साथ मालदीव ट्रिप पर हैं. इत्तेफाक की बात तो ये है कि शाहिद कपूर भी अपनी फैमिली संग मालदीव ट्रिप पर ही गए हुए हैं और उनकी भी फैमिली पिक्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.  

Advertisement

Bigg Boss: अफसाना-शमिता पर भड़कीं Gauahar Khan, पूछा- क्या सोचने की क्षमता खो दी है?

इन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं आयुष्मान

लॉकडाउन फेज में भी ताहिरा और आयुष्मान ने साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्म गुलाबो सिताबो थी. फिलहाल उनके पास कुछ प्रोजेक्ट्स हैं. इसमें से एक है चंडीगढ़ करे आशिकी जिसे लेकर आयुष्मान काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वे अनेक, डॉक्टर जी और एक्शन हीरो जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement