Advertisement

बाबिल संग मुलाकात के बाद भावुक हुए आयुष्मान खुराना, इरफान खान के लिए लिखी कविता

इरफान खान को सम्मानित करने के बाद आयुष्मान खुराना ने उनके लिए एक प्यारी कविता लिख उन्हें श्रद्धांजलि दी है. आयुष्मान खुराना ने इमोशनल होते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इरफान खान की एक खास तस्वीर शेयर की है. यह फोटो इरफान खान के वॉल आर्ट की है.

इरफान खान, आयुष्मान खुराना इरफान खान, आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

आयुष्मान खुराना को अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग और राइटिंग के लिए भी जाना जाता हैं. हाल ही में 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन मुंबई में हुआ. फिल्मफेयर में इस बार दिवंगत एक्टर इरफान खान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा है. साथ ही इरफान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया. इस अवार्ड को रिसीव करने के लिए इरफान के बेटे बाबिल खान सेरेमनी में पहुंचे थे. ऐसे में आयुष्मान खुराना की मुलाकात इरफान के बेटे बाबिल खान से हुई. 

Advertisement

आयुष्मान ने इरफान की याद में लिखी कविता

इरफान खान को सम्मानित करने के बाद आयुष्मान खुराना ने उनके लिए एक प्यारी कविता लिख उन्हें श्रद्धांजलि दी है. आयुष्मान खुराना ने इमोशनल होते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इरफान खान की एक खास तस्वीर शेयर की है. यह फोटो इरफान खान के वॉल आर्ट की है.

फोटो को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, ''ये बांद्रा में कहीं पर है लेकिन वो कहीं शांति से हैं, अपनी दोहरी जीत का जश्न मना रहे हैं. बेस्ट एक्टर और लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड. मुझे फिल्मफेयर अवॉर्ड बाबिल को देने का मौका मिला. मैं इस खूबसूरत लड़के से पहली बार मिला. मैं देख सकता हूं कि वो भविष्य में काफी अच्छा करेगा.''

आयुष्मान ने आगे लिखा- 'हम कलाकार एक खास प्रजाति होते हैं. हमारी कमजोरियां होती हैं, कल्पनाएं होती हैं और थ्योरीज होती हैं. हम ऑब्जर्वेशन और अनुभवों पर निर्भर होते हैं. हम पर्दे और स्टेज पर कई बार जीते और मरते हैं, लेकिन उन परफॉर्मेंसेस की ताकत हमें अमर बना देती है.''

Advertisement

इस कैप्शन के साथ आयुष्मान ने इरफान खान के लिए कविता भी लिखी. वे लिखते हैं- ''कलाकारों का कभी अतीत नहीं होता, कभी वर्तमान नहीं होता. जब भी कोई कलाकार जाता है उसका इस तरह से सम्मान नहीं होता, क्योंकि हर कोई फनकार इरफान नहीं होता.''

बता दें कि 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. वह 53 साल के थे और दो सालों से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. इरफान खान ने अपने एक इंटरव्यू में कैंसर से जंग जीतने की इच्छा जाहिर करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी पत्नी के लिए जिंदा रहना चाहते हैं. 

आयुष्मान खुराना की बात करें तो फिलहाल उनके पास कई बढ़िया फिल्में हैं. इसमें अनेक, चंडीगढ़ करे आशिकी और डॉक्टर जी शामिल हैं. आयुष्मान को पिछली बार अमिताभ बच्चन के साथ शूजीत सरकार की फिल्म गुलाबो सिताबो में देखा गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement