Advertisement

Ayushmann Khurrana ने शर्टलेस फोटो शेयर कर पूछा- बताओ मैं कहां हूं? Kartik ने दिया मजेदार जवाब

आयुष्मान अपनी एक फोटो में कैमरे की ओर पीठ दिखाए ख‍िड़की से बाहर देखते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपना क्लोज-अप शेयर किया है. इन फोटोज को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'कहां हूं मैं? सिर्फ गलत जवाब दें.'

आयुष्मान खुराना-कार्त‍ि‍क आर्यन   आयुष्मान खुराना-कार्त‍ि‍क आर्यन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 11 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

आयुष्मान खुराना ने सोमवार को अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया. उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म सांवर‍िया के टावल सीन को कॉपी करते हुए अपनी दो फोटोज शेयर की. इस फोटो के साथ ही आयुष्मान ने एक सवाल पूछकर लोगों से उसका गलत जवाब देने को कहा. अब सवाल ही कुछ ऐसा है क‍ि सेलेब्स और फैंस जवाब देने में पीछे नहीं हटे. लेक‍िन सबसे मजेदार जवाब कार्त‍िक आर्यन का था, जिसे देखकर आप भी हंस पड़ेंगे.     

Advertisement

आयुष्मान अपनी एक फोटो में कैमरे की ओर पीठ दिखाए ख‍िड़की से बाहर देखते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपना क्लोज-अप शेयर किया है. इन फोटोज को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'कहां हूं मैं? सिर्फ गलत जवाब दें.' आयुष्मान के इस सवाल पर किसी ने मुंबई का लोकेशन बताया तो किसी ने दिल्ली का. प्राजक्ता कोहली ने लिखा- 'चिंचोली बंदर'. नकुल मेहता ने लिखा- 'मालवानी'. अर्जुन कपूर ने लिखा- 'अंधेरी'. मुकेश छाबड़ा ने लिखा- 'बुद्धा गार्डन दिल्ली'. 

कार्त‍िक का मजेदार जवाब 

ये तो रहे सेलेब्स के सीधे-सपाट गलत जवाब. अब देखें बाक‍ियों के टेढ़े जवाब. एक्टर और मिट्टी दी खुशबू गाने के ल‍िर‍िस‍िस्ट गुरप्रीत सैनी ने लिखा- 'कपड़ों के बाहर'. आयुष्मान के दोस्त रोचक कोहली ने एक्टर की टांग खींचते हुए लिखा- 'खुशी है क‍ि तुम्हें पेर‍िस पिंड में मेरा नया बंगला पसंद आया.' कार्त‍िक आर्यन ने तो सभी के कमेंट्स को पीछे छोड़ते हुए एक्स्ट्रा गलत जवाब दिया. उन्होंने लिखा- 'मेरे कमरे में.'

Advertisement

कार्त‍िक के इस जवाब पर यूजर्स ने लाफ‍िंग इमोजी शेयर कर रिएक्ट किया है. कुछ लोगों ने रोम, प्राग, स्पेन लिखकर भी आयुष्मान के लोकेशन का अंदाजा लगाने की कोश‍िश की है. मालूम हो क‍ि आयुष्मान को एक दिन पहले मुंबई एयरपोर्ट पर पर‍िवार संग स्पॉट किया गया था. वे विदेश में हैं, पर कहां हैं ये तो वही बता सकते हैं.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement