
आयुष्मान खुराना उन बॉलीवुड एक्टर्स में से हैं जिनकी फिल्मों का कंटेंट जनता को बहुत भरोसेमंद लगता है. सुपरस्टार खान्स, अजय देवगन-अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन के बढ़ते स्टारडम के बीच, आयुष्मान ने अपनी एक अलग जगह बनाई है. जनता में उनकी पॉपुलैरिटी तो दमदार है ही, साथी उनके एक्टिंग टैलेंट को जमकर सराहा जाता है. और अलग हटके फिल्में चुनने की उनकी कला में जनता को बहुत भरोसा है.
पिछले कुछ समय से वो स्क्रीन पर थोड़े कम नजर आए हैं. वैसे तो उनकी पिछली रिलीज 'ड्रीम गर्ल 2' पिछले साल अगस्त में ही रिलीज हुई थी, पर आयुष्मान वो एक्टर हैं जिन्हें साल में दो तीन बार बड़ी स्क्रीन पर देखने की आदत जनता को है. इस बीच उनके फैन्स को एक्साइटेड करने वाली एक खबर सामने जरूर आई है.
अब स्पाई बनेंगे आयुष्मान
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान खुराना अब करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही एक फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म का टाइटल अभी नहीं तय किया गया है, मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म में आयुष्मान एक स्पाई का रोल करने जा रहे हैं. मगर ये फिल्म एक रूटीन थ्रिलर स्पाई ड्रामा नहीं, बल्कि एक स्पाई कॉमेडी होगी.
इस प्रोजेक्ट में करण जौहर के साथ गुनीत मोंगा भी को-प्रोड्यूसर हैं. नेशनल अवॉर्ड और ऑस्कर विनिंग प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा का नाम कंटेंट की परख करने वालों में एक खास सम्मान के साथ लिया जाता है. आयुष्मान के इस इस प्रोजेक्ट में सबसे दिलचस्प बात यही है कि जहां अब तक स्पाई फिल्में बहुत सीरियस से टॉपिक लेकर आई हैं, वहीं इसमें कॉमेडी को स्पाई ड्रामा के साथ पेश किया जाना है, जो बतौर आईडिया काफी नया साउंड कर रहा है. इस फिल्म पर आयुष्मान के फैन्स के साथ-साथ फिल्म ट्रेड का भी बहुत ध्यान रहेगा, क्योंकि आयुष्मान के करियर के लिए ये फिल्म एक टर्निंग पॉइंट बन सकती है.
मीडियम बजट फिल्मों के बादशाह आयुष्मान
अपनी हटके फिल्मों के लिए जनता में पॉपुलर आयुष्मान कोविड से पहले के दौर में इंडस्ट्री के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं. बॉलीवुड के बिजनेस में आयुष्मान, मीडियम बजट वाली फिल्मों के बेहद कामयाब स्टार साबित हुए हैं. 2012 में डेब्यू करने वाले आयुष्मान ने, कोविड फैलने से पहले 2020 तक कुल 14 फिल्में की थीं, और इनमें से केवल तीन 'बेवकूफियां', 'हवाईजादा' और 'मेरी प्यारी बिंदु' ही बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फेल हुई हैं.
उनकी बाकी 11 फिल्मों में भले सारी बड़ी हिट्स न हों मगर बॉक्स ऑफिस पर कामयाब ही रहीं. और साथ में 'बधाई हो' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी बड़ी हिट्स भी आईं, जिनका नेट इंडिया कलेक्शन 130 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. और सबसे कमाल फैक्ट ये है कि 2017 से 2020 तक आयुष्मान ने लाइन से 8 हिट फिल्में दी हैं.
कार्तिक से कहीं बेहतर है आयुष्मान का सक्सेस रेट
मीडियम बजट फिल्मों में आयुष्मान की कामयाबी को समझने के लिए कार्तिक आर्यन से उनकी तुलना की जा सकती है. आयुष्मान से एक साल पहले, 2011 में डेब्यू करने वाले कार्तिक ने कोविड से पहले तक 9 फिल्में की थीं, जिसमें से 5 तो बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहीं और बाकी 4 फ्लॉप साबित हुईं. लेकिन कोविड के बाद मामला तेजी से बदल गया.
कोविड के बाद कार्तिक की 3 फिल्में आईं जिसमें से दो कामयाब रहीं. इनमें से 'भूल भुलैया 2' ऑलमोस्ट 186 करोड़ कमाकर ब्लॉकबस्टर बन गई. जबकि आयुष्मान ने कोविड के बाद 5 फिल्में कीं और इनमें से पहली 4 लाइन से फ्लॉप हो गईं. पिछले साल आई आयुष्मान की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने फिर से नेट कलेक्शन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया, मगर पहली फिल्म के 142 करोड़ से बहुत पीछे रह गई.
आयुष्मान को है एक बड़ी हिट की जरूरत
हर एक्टर के नाम के साथ उसकी एक पॉपुलर इमेज जुड़ी होती है. कार्तिक आर्यन का नाम लेते ही एक नए यंग स्टार की इमेज लोगों के सामने आ जाती है. इसमें सबसे बड़ा हाथ इस बात का है कि कोविड के बाद आई 'भूल भुलैया 2' की कामयाबी अभी लोगों के दिमाग में ताजा है. जबकि कोविड के बाद आयुष्मान की फिल्में जैसे फीकी पड़ीं उसी वजह से उनके नाम के साथ फील होने वाला 'स्टारडम' शब्द का वजन थोड़ा सा कम हुआ है.
मगर आम फिल्म दर्शक में आयुष्मान की इमेज ऐसी है कि उन्हें बस एक बड़ी हिट फिल्म की जरूरत है. आयुष्मान को सिर्फ एक बड़ी फिल्म की जरूरत है जो 150-200 करोड़ की रेंज में बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर डाले. ऐसा होते ही उनका नाम में स्टारडम का वो वजन फिर लौट आएगा.
पिछले एक साल में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', 'जारा हटके जारा बचके', 'सत्यप्रेम की कथा', '12वीं पास' और 'आर्टिकल 370' जैसी मीडियम या लिमिटेड बजट फिल्मों ने जमकर कमाई की है. ऐसे में आयुष्मान जैसे सॉलिड कंटेंट के साथ आने वाले एक्टर के लिए एक बड़ी हिट निकालने का माहौल तो बन ही चुका है. और इस काम में करण जौहर जैसे फिल्ममेकर का साथ आयुष्मान के लिए तगड़ा कमाल कर सकता है.