Advertisement

आयुष्मान खुराना का कोरोना सर्वाइवर किट, मास्क-सैनिटाइजर के अलावा है ये खास चीजें

आयुष्मान का यह किट है तो लाजवाब और फैंस को यह पसंद भी आ रहा है. सेलेब्स और फैंस ने आयुष्मान खुराना के इस कोव‍िड सर्वाइवर किट की तारीफ की है.

आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

कोरोना महामारी के इस मुश्क‍िल दौर में बॉलीवुड सितारे ना केवल लोगों की मदद कर रहे हैं बल्क‍ि लोगों को कोरोना से बचने के लिए अपने-अपने तरीके से प्रोत्साह‍ित भी कर रहे हैं. एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी अब अपना कोरोना सर्वाइवर किट लोगों को दिखाया है. आम तौर पर हम कोरोना के सर्वाइवर किट में मास्क और सैनिटाइजर की उम्मीद करते हैं, पर आयुष्मान के किट में कुछ और खास चीजों का इंतजाम भी है. 

Advertisement

आयुष्मान ने अपना कोरोना सर्वाइवर किट पर वीड‍ियो बनाया है, जिसमें मास्क, सैनिटाइजर के अलावा गिटार, एक जर्नल, एक किताब, उनकी पसंदीदे जूते और साथ में बालकनी से बाहर का खूबसूरत नजारा शामिल है. आयुष्मान का यह किट है तो लाजवाब और फैंस को यह पसंद भी आ रहा है. सेलेब्स और फैंस ने आयुष्मान खुराना के इस कोव‍िड सर्वाइवर किट की तारीफ की है. 

फैंस जानते हैं कि आयुष्मान को किताबों और संगीत से प्यार है, ऐसे में उनके सर्वाइवर किट में इन गिटार और किताब का होना लाजमी है. कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी ताह‍िरा कश्यप ने एक्टर की एक फोटो साझा की थी. इसमें वे लैंप की रोशनी कमें शर्टलेस किताब पढ़ते नजर आए थे. उन्होंने लिखा था- 'मुझे भी ये चीजें पसंद है ( पार्ट 2) चाय, किताब, लैंप, स्टडी टेबल, बार‍िश और उसकी बॉडी'. इससे पहले ताह‍िरा ने अपनी पसंदीदा चीजों में बेटी वरुष्का और बेटे विराजवीर का नाम बताया था. 

Advertisement

सोनम के लिए अर्जुन कपूर ने लिया था सीनियर्स से पंगा, हो गया था बुरा हाल

पांच महीने की प्रेग्नेंसी के बाद हुआ मिसकैरेज, तब भी करण करते थे मारपीट, बोलीं निशा

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्में 

वर्कफ्रंट पर आयुष्मान खुराना ने हाल ही में अपकमिंग फिल्म चंडीगढ़ करे आश‍िकी की शूट‍िंग खत्म की है. इस फिल्म के अलावा आयुष्मान फिल्म अनेक और डॉक्टर जी में नजर आने वाले हैं. आयुष्मान को पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में देखा गया था. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी जिसमें अमिताभ बच्चन आयुष्मान के को-एक्टर थे.     

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement