Advertisement

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शहनाज ने अरबाज खान की गर्लफ्रेंड संग खोला रोजा, शाहरुख-सलमान का भी दिखा खास अंदाज

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान ने अपनी एंट्री से पार्टी की पूरी लाइमलाइट लूट ली. बॉलीवुड के अलावा बी टाउन के सेलेब्स भी पार्टी में पहुंचे थे. शहनाज गिल पार्टी में सूट में खूबसूरत अंदाज में नजर आईं.

शहनाज गिल और सलमान खान शहनाज गिल और सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के खान्स का टशन
  • सूट में छाया शहनाज का लुक

Baba Siddique Iftar party: रमजान के महीने में बाबा सिद्दीकी हर साल ही ग्रैंड इफ्तार पार्टी होस्ट करते हैं. बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बी टाउन की कई बड़ी शख्सियतें शामिल होती हैं, जिनमें बॉलीवुड के खान्स सलमान और शाहरुख भी नजर आते हैं. हर साल की तरह इस साल भी बाबा सिद्दीकी ने बी टाउन सेलेब्स के लिए इफ्तार पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के साथ टीवी की दुनिया के कई चेहरे खास अंदाज में नजर आए. 

Advertisement

इफ्तार पार्टी में मस्ती के मूड में दिखे सलमान
इफ्तार पार्टी से कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. इफ्तार पार्टी के एक वीडियो में आप सलमान खान को बाबा सिद्दीकी के साथ देख सकते हैं. सलमान के आगे  उनके पापा सलीम खान भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं. पार्टी में सलमान खान काफी अच्छे मूड में दिख रहे हैं, उन्हें देखकर लग रहा है कि वो किसी से मजाकिया अंदाज में कुछ कह रहे हैं.

इफ्तार टेबल से शाहरुख का वीडियो वायरल

पार्टी के एक दूसरे वीडियो में शाहरुख खान इफ्तार की टैबल पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. टैबल पर कई लजीज पकवान भी देखे जा सकते हैं. ब्लैक पठानी सूट में शाहरुख का अंदाज और मुस्कान फैंस को क्रेजी करने के लिए काफी है. वीडियो में देख सकते हैं कि हर कोई शाहरुख को अपने कैमरे में कैद करने की शिद्दत करते हुए दिखाई दे रहा है.  

Advertisement

Baba Siddique iftar party: बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सितारों का मेला, शाहरुख-सलमान-हरनाज भी पहुंचे 


Baba Siddique iftar party: बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान-शाहरुख का ब्लैक लुक, पठानी सूट में किंग खान ने लूटी महफिल 

इफ्तार पार्टी में सूट में छाया  शहनाज का लुक
इफ्तार पार्टी में शहनाज गिल हैवी वर्क वाला सूट पहनकर पहुंचीं. सूट में शहनाज के ट्रेडिशनल लुक पर हर कोई फिदा हो गया. इफ्तार पार्टी की एक वायरल इनसाइड वीडियो में शहनाज गिल अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ इफ्तार करती हुई देखी जा सकती हैं. इफ्तार के साथ शहनाज और जॉर्जिया किसी बात पर चर्चा करती हुई भी दिखाई दे रही हैं. 

शहनाज और जॉर्जिया की बॉन्डिंग देखकर लग रहा है कि शहनाज सलमान के साथ उनकी फैमिली से जुड़े लोगों के साथ भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं. वहीं, इफ्तार पार्टी की बात करें तो पार्टी में सलमान खान, शाहरुख ,खान के अलावा संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, आयुष शर्मा, सना खान, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश समेत कई जानी मानी शख्सियतें शामिल हुई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement