Advertisement

बेटे बाबिल ने शेयर की पिता इरफान खान संग थ्रोबैक फोटो, यूजर ने पूछा- हाथ में क्या पकड़ा है?

फैन ने इरफान और बाबिल की फोटो देख पूछा कि एक्टर के हाथ में क्या है, ज्वॉइंट? फैन के इस सवाल का बाबिल ने तसल्ली से जवाब दिया है. बाबिल ने लिखा, "मैं नहीं जानता कि आपने ज्वॉइंट कहां से देख लिया, सच कह रहा हूं.

बाबिल, इरफान खान बाबिल, इरफान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • इरफान खान को किया यूजर ने ट्रोल
  • बाबिल ने दिया मुंहतोड़ जवाब
  • एक्टर ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर इरफान (बाबा) संग खुद की थ्रोबैक मैमोरीज शेयर करते नजर आते हैं. इसके साथ ही वह खूबसूरत कैप्शन भी लिखते हैं. हाल ही में बाबिल ने पिता इरफान संग खुद की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों ही सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. इरफान ने हाथ में सिगरेट पकड़ी हुई है, इस पर फैन ने बाबिल से एक सवाल कर डाला है. 

Advertisement

फैन ने पूछा यह सवाल
फैन ने इरफान और बाबिल की फोटो देख पूछा कि एक्टर के हाथ में क्या है, ज्वॉइंट? फैन के इस सवाल का बाबिल ने तसल्ली से जवाब दिया है. बाबिल ने लिखा, "मैं नहीं जानता कि आपने ज्वॉइंट कहां से देख लिया, सच कह रहा हूं. लग रहा है आपकी दिली तमन्ना हो रही है ऐसा करने की, गुड लक. यहां कोई ज्वॉइंट नहीं है, दोस्त."

बुधवार को बाबिल ने इरफान खान संग कई फोटोज शेयर कीं. इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा. बाबिल लिखते हैं, "मैं बहुत मेहनत कर रहा हूं. काश आप यहां होते इसे देखने के लिए." बाबिल की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट करते हुए कॉमेंट किया है. 

मालूम हो कि इरफान खान का निधन 29 अप्रैल 2020 में हुआ था. वह दो साल से ट्यूमर की समस्या से जूझ रहे हैं. लंबे वक्त तक इनका लंदन में इलाज भी चला. बाबिल पिता के जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर खास एक्टिव हुए हैं. वह पुरानी यादें ताजा करते हुए फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते हैं, जिन्हें फैन्स भी पसंद करते हैं. इसके साथ ही बाबिल पिता के बारे में कुछ अनसुनी बातें भी बताते हैं. 

Advertisement

पिता इरफान की थ्रोबैक फोटो शेयर कर बाबिल खान ने याद की बेस्ट होली, सेलेब्स ने दिया रिएक्शन

बाबिल ने बंद कर दिया था पोस्ट करना
बाबिल ने बीच में इरफान को लेकर कुछ भी पोस्ट करना बंद कर दिया था, जिसके पीछे की एक्टर ने वजह भी बताई थी. बाबिल ने कहा था कि मैं जब भी बाबा से जुड़ी कोई पोस्ट शेयर करता हूं तो मेरे पास मैसेजेज आते हैं, यह कहते हैं कि मैं उनका नाम खुद को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल कर रहा हूं. मुझे यह बहुत बुरा लगता है, क्योंकि मैंने अपने दिल की बातें सोशल मीडिया पर उनके लिए शेयर करता हूं. जो खालीपन फैन्स के दिलों में वह छोड़ गए हैं, उन्हें थोड़ा खुश करने के लिए पोस्ट करता हूं. अब पोस्ट करने को लेकर मैं काफी असमंजस में हूं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement