Advertisement

Baby John Teaser: धमाकेदार है वरुण धवन का क्रिसमस गिफ्ट, मास एक्शन फिल्म में लग रहे दमदार

वरुण की अगली फिल्म 'बेबी जॉन' का टीजर रिलीज हो चुका है. जबसे इस फिल्म से वरुण का फर्स्ट लुक सामने आया तभी से इसे लेकर जनता बहुत एक्साइटेड है. अब टीजर देखने के बाद लोग वरुण के एक्शन अवतार के फैन हो जाएंगे.

'बेबी जॉन' टीजर में वरुण धवन के अलग-अलग लुक्स 'बेबी जॉन' टीजर में वरुण धवन के अलग-अलग लुक्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन इन दिनों स्क्रीन पर धमाकेदार एक्शन करने की तैयारी में नजर आ रहे हैं और उनका एक्शन अवतार काफी दमदार नजर आ रहा है. अमेजन प्राइम सीरीज 'हनी बनी' के ट्रेलर के बाद, वरुण के अगले एक्शन प्रोजेक्ट की झलक सामने आ गई है जिसमें उनक भौकाल काफी दमदार लग रहा है. 

वरुण की अगली फिल्म 'बेबी जॉन' का टीजर रिलीज हो चुका है. जबसे इस फिल्म से वरुण का फर्स्ट लुक सामने आया तभी से इसे लेकर जनता बहुत एक्साइटेड है. अब टीजर देखने के बाद लोग वरुण के एक्शन अवतार के फैन हो जाएंगे. 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार के प्रोडक्शन में बनी 'बेबी जॉन' एक तगड़ी मास एंटरटेनर नजर आ रही है. 

Advertisement
'बेबी जॉन' टीजर से सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / जियो स्टूडियोज)

एक्शन और इमोशन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
'बेबी जॉन' के टीजर की शुरुआत में वरुण का फेस नहीं रिवील नहीं किया गया. आप केवल उनके किरदार की झलक पीछे से देखते रहते हैं, उनके एक्शन का तगड़ा बिल्ड-अप दिया जाता है. टीजर में एक बच्ची की आवाज आती है, जो कह रही है- 'चींटी अकेली हो तो उसे कुचलना आसान है, लेकिन अगर सारी चींटियां मिल जाएं तो हाथी को भी हरा सकती हैं.' 

टीजर में वरुण के दो अलग-अलग लुक्स हैं. एक में वो छोटे बालों और क्लीन शेव की साथ एक पुलिस ऑफिसर बने हुए हैं. वरुण का दूसरा अवतार लंबे बाल-दाढ़ी के साथ एक ज्यादा रफ अवतार में है. टीजर वीडियो में नजर आता है कि वरुण का किरदार दो अलग-अलग जिंदगियां जी रहा है. मगर उसके एक लाइफ से जुड़े नेगेटिव एलिमेंट, उसकी नई लाइफ में भी मुश्किलें खड़ी करने पहुंच जाते हैं. 

Advertisement
'बेबी जॉन' टीजर से सीन (क्रेडिट: यूट्यूब / जियो स्टूडियोज)

इन नेगेटिव एलिमेंट्स के सरदार, यानी कहानी के मेन विलेन के रोल में जैकी श्रॉफ हैं जिनका लुक टीजर में काफी भयानक है. वीडियो में फिल्म की दोनों एक्ट्रेसेज कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की भी झलक नजर आती है. 

टीजर का एंड आते-आते जब वरुण का किरदार गुंडों को 'उन्हीं की भाषा' में जवाब देता नजर आता है, तो उनका एक्शन और कैरेक्टर का रिप्रेजेंटेशन बहुत जोरदार है. ये टीजर ही बता रहा है कि 'बेबी जॉन' में मास एंटरटेनमेंट डिलीवर करने का तगड़ा दम है. 

इस फिल्म का रीमेक है 'बेबी जॉन'
'बेबी जॉन' का टीजर देखते हुए आपको लग सकता है कि ऐसी कहानी तो पहले किसी फिल्म में देखी हुई है. इसलिए हम पहले ही बता देते हैं कि एटली 'बेबी जॉन' में, खुद की डायरेक्ट की हुई तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक लेकर आ रहे हैं. ऑरिजिनल फिल्म में थलपति विजय, समांथा रूथ प्रभु और एमी जैक्सन ने काम किया था. यहां देखिए 'बेबी जॉन' का टीजर:

हालांकि, एटली ने हाल ही में ये भी कहा है कि 'बेबी जॉन' भले 'थेरी' का रीमेक है लेकिन उन्होंने कहानी में एक ट्विस्ट जोड़ा है जो इसे ऑरिजिनल फिल्म से थोड़ा अलग बनाता है. ये ट्विस्ट क्या है, इसका पता तो थिएटर्स में ही 25 दिसंबर को ही चलेगा. वरुण का एक्शन अवतार क्रिसमस वाले वीकेंड में, थिएटर्स में जनता के लिए सॉलिड गिफ्ट लेकर आने के लिए तैयार नजर आ रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement