
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे होली पर रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स की सुनामी के बीच इस मूवी का रिलीज होना रिस्की बताया जा रहा था. लेकिन बच्चन पांडे की पहले दिन की कमाई ने साबित कर दिया कि अक्षय कुमार के भौकाल को कोई नहीं रोक सकता है.
बच्चन पांडे की दमदार कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बच्चन पांडे की पहले दिन की कमाई का कलेक्शन शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बच्चन पांडे ने सरप्राइज किया, द कश्मीर फाइल्स की सुनामी, लिमिटेड स्क्रीन्स, होली की वजह से मिली पोस्ट नून स्क्रीनिंग...इन सभी वजहों के बावजूद पहले दिन फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की है. मुंबई, गुजरात में मूवी का कलेक्शन शानदार रहा है. दूसरे और तीसरे दिन कलेक्शन बढ़ सकता है. बच्चन पांडे ने भारत में शुक्रवार को 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
बच्चन पांडे पैनडेमिक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है. बच्चन पांडे से पहले पैनडेमिक टाइम्स में फर्स्ट डे कलेक्शन में सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़, 83 ने 12.64 करोड़ और गंगूबाई काठियावाड़ी ने 10.50 करोड़ कमाए थे. इस लिस्ट में बच्चन पांडे दूसरे नंबर पर है. फिल्म ने 13.25 करोड़ कमाए हैं.
बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह द कश्मीर फाइल्स का डंका बज रहा है. उसे देख अक्षय कुमार की फिल्म का ऐसा कलेक्शन सराहनीय है. बात करें बच्चन पांडे की तो इसमें अक्षय कुमार खूंखार गैंगस्टर बने हैं. अक्षय के साथ कृति सेनन और अरशद वारसी लीड रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन फरहान सामजी ने किया है.