Advertisement

Bachchhan Paandey box office collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'बच्चन पांडे' का जादू, दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट

Bachchhan Paandey box office collection Day 2: शुक्रवार और शनिवार का कलेक्शन मिलाकर अक्षय की फिल्म ने अब तक महज 25.25 करोड़ रुपये कमाये हैं. वीकेंड पर फिल्म से थोड़ी ज्यादा कमाई की उम्मीद की जा रही है. अब देखना होगा कि संडे में बच्चन पांडे कुछ नया कमाल कर पाते हैं या नहीं

अक्षय कुमार, कृति सेनन अक्षय कुमार, कृति सेनन
aajtak.in
  • ,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • बच्चन पांडे की धीमी शुरूआत
  • संडे में अच्छी कमाई की उम्मीद

Bachchhan Paandey box office collection Day 2: काफी वक्त से फैंस के बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Paandey) का शोर था. लंबे इंतजार के बाद होली के मौके पर बच्चन पांडे को रिलीज किया गया. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग काफी धीमी रही. पहले दिन फिल्म ने 13.25 करोड़ कमाये थे. वहीं दूसरे दिन का कलेक्शन भी काफी निराश करने वाला है. 

Advertisement

दूसरे दिन फिल्म ने की कितनी कमाई?
अक्षय कुमार, कृति सेनन (Kriti Sanon) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) जैसे स्टार्स होने के बावजूद बच्चन पांडे ज्यादा कुछ कमाल करती नहीं दिख रही है. बॉक्स ऑफिस पर ठंडी शुरूआत करने के बाद बच्चन पांडे दूसरे दिन सिर्फ 12 करोड़ रुपये कमा पाई. शुक्रवार और शनिवार का कलेक्शन मिलाकर अक्षय की फिल्म ने अब तक महज 25.25 करोड़ रुपये कमाये हैं.

Bachchhan Paandey Review: 'बच्चन पांडे' का भौकाल पड़ा फीका, अक्षय कुमार पर भारी कृति सेनन? 

वीकेंड पर फिल्म से थोड़ी ज्यादा कमाई की उम्मीद की जा रही है. अब देखना होगा कि फिल्म संडे को कितना कलेक्शन करती है. अगर फिल्म की कहानी की बात करें, तो अक्षय और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे को अब तक मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. किसी को फिल्म जबरदस्त लग रही है, तो कोई फिल्म को कतई बोरिंग बता रहा है. 

Advertisement

चार हजार की ड्रेस में Kriti Sanon लगीं ब्यूटीफुल, लेकिन एक लाख की हील्स ने लूटी लाइमलाइट

क्यों नहीं हो रही फिल्म की कमाई?
सवाल ये है कि बड़े बजट की फिल्म में बड़े स्टार्स होने के बावजादू वो अच्छा कलेक्शन क्यों नहीं कर पा रही. कहीं इसकी सबसे बड़ी वजह द कश्मीर फाइल्स को लेकर आई सुनामी तो नहीं. इस समय अगर हर जगर अगर किसी फिल्म की बात हो रही है, तो वो है द कश्मीर फाइल्स. फिल्म को लेकर इतना भौकाल मचा है कि उसके आगे हर फिल्म और सीरीज कम लग रही है. 

और बताओ संडे में बच्चन पांडे देखने का इरादा है क्या?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement