Advertisement

Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 4: The Kashmir Files की 'सुनामी' में डूबी बच्चन पांडे, चौथे दिन कमाई में भारी गिरावट

अक्षय कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर है. उनके फेवरेट एक्टर की फिल्म की कमाई में चौथे दिन काफी ज्यादा गिरावट आई है. बच्चन पांडे ने सोमवार को 4 करोड़ कमाए. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स से करारी टक्कर मिल रही है. इस वीक फिल्म को RRR से भी कॉम्पिटिशन मिलेगा.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • बच्चन पांडे में गैंगस्टर बने हैं अक्षय कुमार
  • जैकलीन संग दिखा अक्षय का रोमांस

बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से 'द कश्मीर फाइल्स' की सुनामी छाई हुई है, इसका दूसरी बड़ी फिल्मों पर असर पड़ता दिख रहा है. 'द कश्मीर फाइल्स' के राज में सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे रिलीज हुई. मूवी ने शानदार ओपनिंग की, लेकिन पहले सोमवार तक पहुंचते हुए बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey) की कमाई में गिरावट आ गई है.

Advertisement

'द कश्मीर फाइल्स' से हारी बच्चन पांडे

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार (Akshay Kumar)की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey) की कमाई में सोमवार को डाउनफॉल देखा गया है. पहले सोमवार को 65-70 प्रतिशत कलेक्शन में गिरावट आई है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 4 करोड़ की कमाई की है. बॉक्स ऑफिस पर बच्चन पांडे को 'द कश्मीर फाइल्स' से जबरदस्त कॉम्पिटिशन मिल रहा है. बच्चन पांडे ने 13.25 करोड़ के साथ खाता खोला था. इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 12 करोड़, रविवार को 12 करोड़ कमाए.

The Kashmir Files Box Office Collection Day 11: 'द कश्मीर फाइल्स' की रिकॉर्डतोड़ कमाई, सूर्यवंशी-स्पाइडरमैन को पछाड़ा
 

बच्चन पांडे की कमाई में गिरावट

वीकेंड तक बच्चन पांडे ने 37.25 करोड़ कमाए थे. सोमवार के कलेक्शन को मिलाकर बच्चन पांडे की कमाई 41 करोड़ हो गई है. द कश्मीर फाइल्स ने कितनी बुरी तरह से बच्चन पांडे के कलेक्शन को नुकसान पहुंचाया है ये सोमवार के आंकड़े साफ बताते हैं. कैसे फिल्म 12 करोड़ से 4 करोड़ पर सिमट कर रह गई, वो शॉकिंग है. बच्चन पांडे के कलेक्शन का यही हाल रहा तो पहला हफ्ता कमाई के लिहाज से फिल्म के लिए काफी मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement

Kapil Sharma ने उड़ाया Archana Puran Singh का मजाक, बोले- सिद्धू को खा गई, फिर...
 

RRR से बच्चन पांडे को होगा नुकसान?

इस हफ्ते सिनेमाघरों में साउथ की बड़ी फिल्म आरआरआर भी रिलीज हो रही है. राजामौली की इस फिल्म की रिलीज से बच्चन पांडे के दर्शक कम होने की काफी संभावना है. RRR की रिलीज बच्चन पांडे के लिए कितनी घातक साबित होती है ये तो इस शुक्रवार पता चल ही जाएगा. बात करें बच्चन पांडे की तो इसमें अक्षय कुमार ने खूंखार गैंगस्टर का रोल प्ले किया है. फिल्म में  जैकलीन फर्नांडिज, कृति सेनन, अरशद वारसी अहम रोल में हैं. मूवी का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है.  बच्चन पांडे को लोगों ने मिला जुला रिस्पॉन्स दिया है.

तो आपने देखी बच्चन पांडे?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement