Advertisement

Bachchhan Paandey: रिलीज से पहले देख सकते हैं बच्चन पांडे! जानें क्या है कोरिया कनेक्शन?

अक्षय कुमार ने जिस साउथ मूवी को देख बनाई बच्चन पांडे, वो खुद भी दूसरी से प्रेरित निकली. हम आपको बता रहे हैं कि बच्चन पांडे को देखे बिना ही कैसे आप उसकी कहानी को जान सकते हैं. साथ ही वो कौन सी फिल्में हैं जिन्हें देखकर इस फिल्म को बनाया गया है.

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • अक्षय की बच्चन पांडे होली पर आएगी
  • तमिल फिल्म का रीमेक है बच्चन पांडे
  • तमिल फिल्म भी किसी और फिल्म से है प्रेरित

अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' होली के दिन रिलीज के लिए तैयार है. 'होली पे गोली' इस फिल्म की टैगलाइन है. अक्षय कुमार और कृति सेनन अपनी इस फिल्म के साथ ऑडियंस का मनोरंजन करने के लिए काफी उत्साहित हैं. साथ ही फैंस भी लम्बे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अक्षय की ये नई फिल्म किस फिल्म का रीमेक है? अगर नहीं, तो आइए हम बताते हैं. 

Advertisement

इस फिल्म का रीमेक है बच्चन पांडे

अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, मायरा नाम की लड़की की है, जो एक फिल्म डायरेक्टर है और बच्चन पांडे नाम के गैंगस्टर की जिंदगी पर फिल्म बनाने का फैसला करती है. बच्चन पांडे एक बेहद खतरनाक गैंगस्टर है, जो अपने मजे के लिए लोगों को मारता है. ऐसे में मायरा और उनके साथी का फिल्म बनाने में क्या हाल होगा और क्या वह सही में बच्चन पांडे की जिंदगी पर फिल्म बना पाएंगे, यही देखने वाली बात है. 

The Kashmir Files Vs Bachchhan Paandey: बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' का दबदबा, क्या होगा अक्षय कुमार का नुकसान?

पहले भी बनाए हैं जिगरठंडा के रीमेक

'बच्चन पांडे', तमिल फिल्म Jigarthanda का हिंदी रीमेक है. कुछ लोगों का कहना है कि यह तेलुगू फिल्म Gaddalakonda Ganesh का रीमेक है. असल में Gaddalakonda Ganesh भी Jigarthanda का ही रीमेक थी. फिल्म Jigarthanda की कहानी भी एक फिल्म डायरेक्टर और गैंगस्टर पर आधारित थी. इसमें साउथ स्टार सिद्धार्थ ने डायरेक्टर और बॉबी सिम्बा ने गैंगस्टर का रोल निभाया था. एक्टर सिद्धार्थ को फिल्म रंग दे बंसती के लिए जाना जाता है. 

Advertisement

Jigarthanda 2014 में रिलीज हुई थी और इसे बढ़िया रिव्यूज मिले थे. साथ ही फिल्म ने बढ़िया कमाई भी की थी. फिल्म के सुपरहिट होने के बाद कन्नड़ और तेलुगू भाषा में बनाई गई थी. कन्नड़ फिल्म का नाम जिगर ठंडा ही था जबकि तेलुगू वर्जन का नाम Gaddalakonda Ganesh रखा गया था. ये फिल्म अब यूट्यूब पर हिंदी में उपलब्ध है. इसका मतलब है कि अगर आप होली के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म ना देख पाएं तो Gaddalakonda Ganesh को घर बैठे देख सकते हैं. 

सुबह-सुबह बाइक राइड निकले Kapil Sharma, यूजर्स बोले- अक्षय कुमार की संगत का असर

जिगरठंडा खुद भी एक रीमेक है

खास बात ये है कि Jigarthanda खुद भी किसी और फिल्म से प्रेरित होकर बनाई गई थी. ये फिल्म साउथ कोरिया की फिल्म A Dirty Carnival से प्रेरित होकर बनाई गई थी. A Dirty Carnival, साल 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. साथ ही इसे कई अवॉर्ड्स भी मिले थे.

अब अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' को इन फिल्मों जैसी सफलता मिलती है या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement