Advertisement

Bachchhan Paandey Trailer: भौकाल मचाने आ रहे 'बच्चन पांडे', होली पर होगा Akshay Kumar का खूनी खेल

Bachchhan Paandey Trailer: फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं. दोनों ने पहले अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल सीरीज में काम किया हुआ है. कृति सेनन को ट्रेलर में एक डायरेक्टर के रोल में देखा जा सकता है.

बच्चन पांडे के ट्रेलर में अक्षय कुमार बच्चन पांडे के ट्रेलर में अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • बच्चन पांडे का ट्रेलर रिलीज
  • खूंखार अवतार में दिखे अक्षय कुमार
  • कृति-जैकलीन संग आएंगे नजर

अक्षय कुमार और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म का इंतजार काफी समय से फैंस को था और अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है तो फैंस की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. अक्षय कुमार इस ट्रेलर में गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं. काफी समय से चर्चा में बना हुआ अक्षय कुमार का लुक भी जबरदस्त है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एकदम खूंखार रोल निभाते नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

रिलीज हुआ बच्चन पांडे का ट्रेलर

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं. दोनों ने पहले अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल सीरीज में काम किया हुआ है. कृति सेनन को ट्रेलर में एक डायरेक्टर के रोल में देखा जा सकता है. उनके साथ अरशद वारसी हैं. कृति, खूंखार गैंगस्टर बच्चन पांडे पर अपनी नई फिल्म बनाना चाहती हैं. लेकिन इसमें बहुत खतरा भी है.

ट्रेलर में प्रतीक बब्बर, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स को भी देखा जा सकता है. वहीं जैकलीन फर्नांडिस इस फिल्म में भी ग्लैमर का तड़का लगाएंगी. जैकलीन, बच्चन पांडे की गर्लफ्रेंड सोफी का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर से साफ है कि ये फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ काफी खून खराबे से भरी भी होने वाली है.

Akshay Kumar-Adah Sharma ने ली गोरिल्ला संग सेल्फी, फैन्स बोले- 'हेरा फेरी 3' में इसे ले लो

Advertisement

इस फिल्म का नाम अक्षय कुमार के एक किरदार से प्रेरित होकर रखा गया था. अक्षय ने साल 2008 में आई फिल्म टशन में बच्चन पांडे नाम का किरदार निभाया था. बताया जाता है कि उसी किरदार से प्रेरित होकर फिल्म के नाम को लिया गया था. खबर ये भी है कि 'बच्चन पांडे' साउथ की फिल्म वीरम का रीमेक होने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने स्क्रिप्ट को बदलकर अपनी ओरिजिनल कहानी बनाने का फैसला किया. फिर बताया गया कि 'बच्चन पांडे', तमिल फिल्म 'जिगारठंडा' का रीमेक है.

जब कृति सेनन हुईं बॉडी शेमिंग का शिकार, ट्रोल्स ने उड़ाया नाक-स्माइल का मजाक

अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है. इससे पहले अक्षय और फरहाद साथ में फिल्म 'एंटरटेनमेंट', 'हाउसफुल 3' और 'हाउसफुल 4' में साथ काम कर चुके हैं. साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को थिएटर में रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement