
पिछले दो हफ्तों में दो फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन दोनों की ही कमाई में धरती-आसमान का फर्क नजर आया है. दरअसल, 11 मार्च को विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज हुई थी. इसे रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और यह 200 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस जरा सी ही दूर है. वहीं, 18 मार्च को अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' रिलीज हुई. इस फिल्म के अगर पांच दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो यह 'हाफ सेंचुरी' भी पूरी नहीं कर पाई है.
कहा जा रहा है कि 'बच्चन पांडे' फिल्म तो अच्छी है, लेकिन इस समय जरा लोगों के बीच 'द कश्मीर फाइल्स' की लहर है. यह कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म है. वहीं, बच्चन पांडे एक गैंगस्टर की कहानी है. इस फिल्म में कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस भी लीड रोल में नजर आ रही हैं. पंकज त्रिपाठी और अरशद वारसी अहम रोल में नजर आ रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' का दबदबा, 200 करोड़ में एंट्री को तैयार
कैसा है दोनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दोनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो 'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ के आसपास कमाई कर ली थी. पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन 8.50 करोड़ की कमाई की. पहले हफ्ते में 97.30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. दूसरे हफ्ते, 12 दिनों में इस फिल्म ने 190.10 करोड़ कमा लिए हैं. यह फिल्म केवल 15 करोड़ के बजट में बनी थी. यह 4000 से भी अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हो चुकी है.
बच्चन पांडे के लिए 'ग्रहण' बनी The Kashmir Files, 5वें दिन भी कमाई में गिरावट जारी
वहीं, 'बच्चन पांडे' की बात करें तो इस फिल्म ने बड़ी स्टार कास्ट, बड़े बजट और लगभग 2200 स्क्रीन्स में यह रिलीज हुई थी. पहले दिन इस फिल्म ने 13.25 करोड़, दूसरे दिन 12 करोड़, तीसरे दिन भी 12 करोड़ और अब रिपोर्ट्स हैं कि चौथे दिन फिल्म ने मात्र 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पांचवे दिन इसने 5.8 करोड़ की कमाई की है. टोटल 47 करोड़ रुपये यह फिल्म कमा चुकी है.