Advertisement

Bad Newz Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनर बनी 'बैड न्यूज', पहले दिन किया इतना कलेक्शन

'बैड न्यूज' के मजेदार ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद किया था. वहीं इसका गाना 'तौबा तौबा' सभी की जुबान पर चढ़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स और इन्फ्लुएंसर विक्की कौशल के किलर मूव्स को कॉपी करने में लगे हुए हैं. अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ 'बैड न्यूज', विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

Bad Newz Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के चर्चे कई दिनों से हो रहे थे और अब पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल भी कर दिखाया है. 'बैड न्यूज' ने विक्की कौशल के फैंस को गुड न्यूज दी है, तो वहीं ये फिल्म एक्टर के लिए कमाल न्यूज साबित हुई है. अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ये फिल्म विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.

Advertisement

विक्की की सबसे बड़ी ओपनर है बैड न्यूज

'बैड न्यूज' के मजेदार ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद किया था. वहीं इसका गाना 'तौबा तौबा' सभी की जुबान पर चढ़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स और इन्फ्लुएंसर विक्की कौशल के किलर मूव्स को कॉपी करने में लगे हुए हैं. लगता है इसी प्रमोशन का फायदा आखिरकार फिल्म को मिल गया है. तभी तो इसने विक्की के करियर की अभी तक की सभी फिल्मों से बड़ी ओपनिंग की है.

शुक्रवार को 'बैड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर 8.62 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया. ये फिल्म के लिए काफी स्ट्रॉन्ग स्टार्ट है. इसी के साथ ये फिल्म विक्की कौशल की टॉप 5 फिल्मों में नंबर 1 बन गई है. इससे पहले फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने ओपनिंग डे पर 8.20 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 'राजी' ने 7.53 करोड़, 'सैम बहादुर' ने 6.25 करोड़ और 'जरा हटके जरा बचके' ने 5.49 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था.

Advertisement

2024 की टॉप फिल्मों में भी शामिल

साल 2024 की बढ़िया ओपनिंग करने वाली टॉप फिल्मों में भी 'बैड न्यूज' का नाम शामिल हो गया है. इस साल ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' ने 22.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. इसके बाद 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 15.50 करोड़, 'शैतान' ने 14.75 करोड़ और 'क्रू' ने 9.25 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था. इन सभी फिल्मों के बाद पांचवे नंबर पर 'बैड न्यूज' अपने 8.62 करोड़ के कलेक्शन के साथ आ गई है.

तृप्ति के लिए 'गुड न्यूज'

विक्की कौशल के साथ-साथ फिल्म 'बैड न्यूज' तृप्ति डिमरी के लिए भी गुड न्यूज साबित हुई थी. ये तृप्ति की बतौर फीमेल लीड सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म को स्ट्रॉन्ग स्टार्ट मिला है और इसे पॉजिटिव फीडबैक भी पा रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि 'बैड न्यूज' वीकेंड पर बढ़िया कमाई करेगी. बड़े सिनेमाघरों में ये मूवी बढ़िया परफॉर्म कर रही है. इसका फायदा शनिवार और रविवार की कमाई में देखने को मिल सकता है. देखना होगा कि 'बैड न्यूज' आगे क्या कमाल करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement