Advertisement

Bad Newz Trailer: 1 बच्चा 2 बाप, क्लैश नहीं होगा जमकर कलेश, धमाकेदार है विक्की कौशल की मूवी का ट्रेलर

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बैड न्यूज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है. ट्रेलर से साफ है कि फिल्म की कहानी प्रेग्नेंसी और फादरहुड पर बेस्ड है.

 विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, एमी विर्क विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, एमी विर्क
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

Bad Newz Trailer: वैसे तो हम हमेशा आपके लिए गुड न्यूज लेकर आना चाहते हैं. इस पर बार 'बैड न्यूज' लेकर आए हैं, जिसमें बहुत सारी गुड न्यूज छिपी हुई है. ओह... ओह.. कंफ्यूज मत होना. हम विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'बैड न्यूज' की बात कर रहे हैं. फिल्म को लेकर काफी समय से क्रेज बना हुआ था और अब फाइनली ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर इतना धमाकेदार है ना कि बस फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर पाओगे. 

Advertisement

बैड न्यूज का ट्रेलर रिलीज 
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'बैड न्यूज' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है. फिल्म की कहानी प्रेग्नेंसी और फादरहुड पर बेस्ड है. फिल्म तृप्ति डिमरी, सलोनी के किरदार में हैं, जिसे पता ही नहीं कि उसके बच्चे का पिता कौन है. वहीं विक्की कौशल, अखिल चड्ढा और एमी विर्क, गुरबीर पाजी के रोल में हैं. अखिल और गुरबीर दोनों ही अपने बच्चे के लिए कई टास्क करते दिखेंगे, जिससे वो सलोनी की नजरों में खुद को बेस्ट फादर साबित कर पाएं. 

फिल्म के ट्रेलर में नेहा धूपिया भी अहम रोल अदा करती दिखीं. वहीं विक्की कौशल और एमी विर्क की जोड़ी अपनी कॉमिक टाइमिंग हंसाती नजर आ रही है. तृप्ति अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैन्स के होश उड़ाती दिख रही हैं. फिल्म के ट्रेलर में पंचलाइन लाइन का इस्तेमाल भी बखूबी किया गया है. ट्रेलर में तीनों ही स्टार्स की तिगड़ी आपको हंसने पर मजबूर करती है और यही इसकी सबसे बड़ी USP है. 'बैड न्यूज' के ट्रेलर को फैन्स का जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है. फैन्स कमेंट्स में ट्रेलर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. सोचो ट्रेलर इतना मजेदार है, तो पूरी फिल्म कैसी होगी. 

Advertisement

कब रिलीज होगी फिल्म?
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'बैड न्यूज' का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म 19 जुलाई को रिलीज हो रही है. जानकारी के लिए बता दें, 'बैड न्यूज' 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'गुड न्यूज' की फ्रेंचइजी है. 'गुड न्यूज' में करीना कपूर, कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में थे. 'गुड न्यूज' को भी फैन्स का बेशुमार मिला था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement