Advertisement

Box Office: दूसरे दिन फीका पड़ा 'बैडऐस रवि कुमार' का जादू, जुनैद-खुशी की फिल्म ने की इतनी कमाई

इस शुक्रवार जुनैद खान और खुशी कपूर की 'लवयापा' का सामना हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडऐस रविकुमार' से हुआ था. 'बैडऐस रविकुमार' ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई की थी. लेकिन दूसरे दिन उनकी फिल्म फीकी पड़ी. वहीं 'लवयापा' ने शनिवार को अच्छा प्रदर्शन किया.

बैडऐस रविकुमार, लवयापा बैडऐस रविकुमार, लवयापा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

7 फरवरी को दो फिल्में रिलीज हुई थीं. दोनों ही फिल्मों का थीम एक-दूसरे से काफी अलग है. जहां एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है तो वहीं दूसरी सभी की सोच से परे हटकर एक 'पीक सिनेमा' वाली फिल्म. जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' जहां नई जनरेशन के लोगों की फिल्म है, वहीं हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडऐस रविकुमार' हर जनरेशन की ऑडियंस वाली फिल्म है. 

Advertisement

दोनों ही फिल्मों ने अपने पहले दिन उम्मीद के हिसाब से ठीक-ठाक कमाई कर डाली थी. शुक्रवार को 'लवयापा' ने जहां 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. तो वहीं 'बैडऐस रविकुमार' ने सभी की उम्मीदों से भी ज्यादा 2.75 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली थी. माना जा रहा था कि सोशल मीडिया पर रविकुमार के ट्रेंड की बदौलत, हिमेश की फिल्म को फायदा मिला है. रविकुमार का किरदार 'पॉप कल्चर' में बहुत फेमस बन चुका है. लेकिन क्या ये फायदा शनिवार को भी कायम रहा?

फीकी पड़ी हिमेश की 'बैडऐस रविकुमार'?

शुक्रवार को धमाकेदार ओपनिंग के बाद, ऐसा माना जा रहा था कि हिमेश की 'बैडऐस रविकुमार' शनिवार को भी बेहतर परफॉर्म करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. सैकनिल्क के मुताबिक, 'बैडऐस रविकुमार' ने दूसरे दिन यानि शनिवार को महज 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिससे फिल्म की टोटल कमाई 4.75 करोड़ रुपये हो गई है.

Advertisement

हिमेश की पिछली फिल्में जैसे 'आप का सुरूर', 'कर्ज', 'द एक्सपोज' का लाइफटाइम कलेक्शन 10 करोड़ रुपये के आसपास ही रहा है. अब उनकी नई फिल्म 'बैडऐस रविकुमार' ने महज दो दिन में ही करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. ऐसे में शायद 'बैडऐस रविकुमार' उनके करियर की सबसे बड़ी हिट बन सकती है.

जुनैद-खुशी की 'लवयापा' ने दिखाया कमाल

आमिर खान के बेटे जुनैद और श्रीदेवी की बेटी खुशी की फिल्म 'लवयापा' ने अपने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म का रिव्यू पॉजिटिव जरूर था, मगर उससे उसकी कमाई में कोई फायदा नहीं दिखा था. लेकिन अब अपने दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार देखने को मिला है. सैकनिल्क के मुताबिक, 'लवयापा' ने शनिवार को 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिससे इसका टोटल कलेक्शन 2.65 करोड़ रुपये हो गया है.

फिल्म के प्रमोशन के लिए जुनैद और खुशी ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. दोनों ने अपनी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जिसमें वो कामयाब होते नजर आ रहे हैं. फिल्म को लोगों का प्यार मिलता नजर आ रहा है. 'लवयापा' तमिल फिल्म 'लव टुडे' का रीमेक है. अब देखना होगा कि उनकी फिल्म संडे को कैसा परफॉर्म करने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement