Advertisement

Bade Miyan Chote Miyan Trailer: अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ का धुआंधार एक्शन, खतरनाक विलेन बने पृथ्वीराज का भौकाल

ट्रेलर में अक्षय और टाइगर के किरदार आर्मी बैकग्राउंड वाले हैं और स्पेशल ऑपरेशन टीम का हिस्सा हैं. इनके भरोसे भारत की सिक्योरिटी एजेंसी एक खतरनाक विलेन को रोकने निकली है, जो बहुत हाई-टेक है और उसकी पावर्स का सही अंदाजा किसी को भी नहीं है.

'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

अक्षय कुमार पिछले 30 सालों से बॉलीवुड के एक्शन किंग हैं और टाइगर श्रॉफ को मॉडर्न बॉलीवुड का सबसे दमदार एक्शन स्टार माना जाता है. इन दोनों का किसी फिल्म में साथ आना एक टिपिकल बॉलीवुड एक्शन फैन के लिए फैंटेसी से कम नहीं है. डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय और टाइगर की कास्टिंग फैन्स के लिए फैंटेसी के सच होने जैसा है. 

Advertisement

फिल्म के शूट से ही लगातार खबरें आती रहती थीं कि इसका एक्शन बहुत धुआंधार होने वाला है. टीजर में जनता को इन दो एक्शन स्टार्स के अमेजिंग एक्शन की एक झलक देखने को मिली थी, मगर अब 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर सामने आ गया है. ये ट्रेलर एक धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर की गारंटी देता नजर आ रहा है. 

टाइगर और अक्षय का धमाका 
'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर में अक्षय और टाइगर विदेशी लोकेशंस पर कुछ क्रेजी एक्शन सेट पीस के बीच नजर आ रहे हैं. टाइगर तो अपने करियर की शुरुआत से ही तूफानी एक्शन और स्टंट करते नजर आते रहे हैं. मगर बॉलीवुड के पक्के वाले एक्शन 'खिलाड़ी' यानी अक्षय कुमार 'बड़े मियां छोटे मियां' में यंग स्टार टाइगर के लेवल को पूरी तरह मैच कर रहे हैं. 

Advertisement

ट्रेलर में इन दोनों के किरदार आर्मी बैकग्राउंड वाले हैं और स्पेशल ऑपरेशन टीम का हिस्सा हैं. इनके भरोसे भारत की सिक्योरिटी एजेंसी एक खतरनाक विलेन को रोकने निकली है, जो बहुत हाई-टेक है और उसकी पावर्स का सही अंदाजा किसी को भी नहीं है. 

पृथ्वीराज बने खतरनाक विलेन 
साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन, देश के सबसे दमदार एक्टर्स में गिने जाते हैं. 'बड़े मियां छोटे मियां' में उनके किरदार का नाम कबीर है, जो एक टेक्नोलॉजी जीनियस है. मगर उसके इरादे बहुत खतरनाक हैं और साइंस उसका सबसे बड़ा हथियार है. कबीर का किरदार सिर्फ एक विलेन नहीं है बल्कि उसकी पावर्स के हिसाब से उसे सुपरविलेन कहा जाना भी सही रहेगा. 

इस रोल में पृथ्वीराज का लुक बहुत छुपा कर रखा गया था, मगर ट्रेलर देखने के बाद समझ आता है कि मेकर्स उनके किरदार को सबसे बड़ा सरप्राइज फैक्टर बनाकर चल रहे थे. टाइगर और अक्षय के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. फिल्म में इनके किरदार भी दमदार नजर आ रहे हैं. यहां देखिए 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर:

'बड़े मियां छोटे मियां' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है, जो इसे पहले 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्में बना चुके हैं. फिल्म की कास्ट और एक्शन धमाकेदार नजर आ रहा है. 10 अप्रैल को, ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर तो काफी इम्प्रेसिव है. थिएटर्स में एक्शन के 'बड़े मियां छोटे मियां' क्या कमाल करेंगे, ये तो वक्त ही बताएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement