Advertisement

24 घंटे में करीना की 'क्रू' से भी कम देखा गया 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर, थिएटर्स में करेगी कमाल?

'बड़े मियां छोटे मियां' में वो सबकुछ है जो फिल्म को पेपर पर भौकाली बनाता है. मगर फिल्म के ट्रेलर को जो रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे ये सवाल उठने लगा है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' थिएटर्स में धमाका कर पाएगी या नहीं?

'बड़े मियां छोटे मियां' टीजर में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ 'बड़े मियां छोटे मियां' टीजर में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

एक्शन के मामले में बॉलीवुड के दो सबसे टॉप नाम अक्षय कुमार और यंग स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मिया' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ. 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने जबसे ये फिल्म अनाउंस की थी, सोशल मीडिया पर तभी से इसे लेकर माहौल बन रहा था. 

फिल्म में विलेन का रोल साउथ के फेमस स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं. यानी पेपर पर देखें तो एक दमदार डायरेक्टर, दो जबरदस्त एक्शन स्टार्स और विलेन के रोल में शानदार एक्टर के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में वो सबकुछ है जो फिल्म को पेपर पर भौकाली बनाता है. मगर फिल्म के ट्रेलर को जो रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे ये सवाल उठने लगा है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' थिएटर्स में धमाका कर पाएगी या नहीं? 

Advertisement

करीना-तब्बू की फिल्म से भी कम देखा गया 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर 
कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू स्टारर फिल्म 'क्रू' का ट्रेलर भी कुछ दिन पहले ही आया था. ये फिल्म यकीनन मजेदार नजर आ रही है और इसमें कॉमेडी का अच्छा डोज है. मगर ट्रेडिशनली, बॉलीवुड फैन्स फीमेल लीड वाली फिल्मों या कॉमेडी फिल्मों से ज्यादा एक्शन फिल्मों से इम्प्रेस होते हैं. 

अक्षय कुमार जहां बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं, वहीं एक्शन के मामले में यंग स्टार टाइगर का भी अपना जलवा है. दोनों को जनता से अच्छा प्यार मिलता रहा है, भले इनकी फिल्में चलें या न चलें. मगर इनकी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां को जैसा रिस्पॉन्स मिला है, वो फिल्म के भविष्य पर सवाल खड़े कर रहा है.

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, 2024 में आई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के पहले 24 घंटे के यूट्यूब व्यूज कुछ इस तरह हैं:
1. फाइटर- 31.3 मिलियन
2. योद्धा- 22.29 मिलियन
3. शैतान- 17.68 मिलियन
4. क्रू- 10.90 मिलियन
5. बड़े मियां छोटे मियां- 9.2 मिलियन

Advertisement

'बड़े मियां छोटे मियां' के ट्रेलर को सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' के ट्रेलर से भी कम व्यूज मिले हैं. जबकि अली अब्बास जफर की फिल्म एक मल्टीस्टारर है और इसमें एक्शन की भरमार है. 

धमाका कर पाएंगे 'बड़े मियां छोटे मियां' 
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म जबसे अनाउंस हुई है, तभी से दोनों स्टार्स को सपोर्ट करने वाले सोशल मीडिया हैंडल्स, इनके फैन क्लब लगातर फिल्म को लेकर माहौल बनाते रहे हैं. 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर आने से पहले भी कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने ये दावा करना शुरू कर दिया कि उन्होंने ट्रेलर देख लिया है और वो बहुत धमाकेदार है. ऐसे में ट्रेलर को जनता से मिले ठंडे रिएक्शन के बाद ये सवाल उठने लगा है कि मेकर्स सिर्फ पीआर मशीनरी के जरिए माहौल ही बना रहे हैं या फिल्म में दम भी है? 

'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि बॉलीवुड मसाला फिल्म के स्केल पर तो ये फिल्म ठीकठाक है. मगर ये भी एक फैक्ट है कि हिंदी फिल्मों में आजकल देश पर खतरे का एंगल कुछ ज्यादा ही देखने ओ मिल रहा है और जनता इससे थोड़ी बोर होती दिखने लगी है. ऋतिक रोशन की बिग बजट बिलम 'फाइटर' को उम्मीद से कम कमाई मिलने के पीछे भी यही वजह थी. 

Advertisement

हालांकि, जनता का फैसला अंतिम होता है और इसका पूरा चांस है कि अगर रिव्यू ढंग के रहे और जनता से वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव रहा, तो फिल्म थिएटर्स में धमाल मचा देगी. ये देखने के लिए 10 अप्रैल तक का इंतजार करना होगा, जब फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement