Advertisement

आलिया की प्राइवेसी में मारी एंट्री, एक्ट्रेस की मदद को पहुंचीं मुंबई पुलिस, होगा एक्शन?

दो अनजान लोगों ने छि‍पकर आलिया भट्ट की फोटोज खींचीं थीं, जिसका पता चलने के बाद एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी थी. अब इस मामले में बांद्रा पुलिस ने आलिया भट्ट से बातचीत की है. ये बातचीत फोन पर हुई है. हो सकता है कि आलिया आगे उन लोगों के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला करें.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

आलिया भट्ट से जुड़ी एक खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदर हलचल मचा दी है. अलिया ने मंगलवार शाम अपनी फोटो से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्हें अपने घर में बैठे देखा गया. आलिया ने पोस्ट शेयर कर बताया कि वो अपने घर में आराम से बैठी थीं जब उन्होंने ध्यान दिया कि दूसरी बिल्डिंग के टेरेस से दो अनजान लोग उनके फोटो खींच रहे हैं. इन्हीं तस्वीरों को एक वेबसाइट ने शेयर किया था. इस बात से गुस्सा होकर एक्ट्रेस ने वेबसाइट को लताड़ा था.

Advertisement

आलिया की मदद को आगे आई मुंबई पुलिस

आलिया ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा था कि अब सेलेब्स अपने घर में ही सेफ नहीं हैं. अनजान लोग उनकी प्राइवेट जिंदगी में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. अब इस मामले में बांद्रा पुलिस ने आलिया भट्ट से बातचीत की है. जानकारी के मुताबिक, ये बातचीत फोन पर हुई है. हो सकता है कि आलिया आगे उन लोगों के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला करें और पुलिस से दोबारा इस बारे में बात करें.

सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के पोस्ट के बारे में हंगामा मचा हुआ है. कई सेलेब्स ने मीडिया हाउस के पोस्ट पर जाकर उसे लताड़ा है. तो कई इंस्टाग्राम की मदद से आलिया के सपोर्ट में आगे आए हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, मिनी माथुर, अर्जुन कपूर, करण जौहर संग कई सेलेब्स ने आलिया और अन्य सितारों निजी जिंदगी में जबरदस्ती लोगों के घुसने पर गुस्सा जताया है. अनुष्का शर्मा ने बताया कि वो भी कुछ ऐसी ही चीज का सामना कर चुकी हैं.

Advertisement
आलिया के पोस्ट पर सेलेब्स के रिएक्शन

आलिया भट्ट ने कही थी ये बात

अपनी शेयर हुई तस्वीरों को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने लिखा था, 'क्या आप मेरे साथ मजाक कर रहे हैं? मैं अपने घर पर थी और एक नॉर्मल दोपहर बिता रही थी. मैं अपने लिविंग रूम में बैठी थी और तभी मुझे लगा कोई मुझे देख रहा है. मैंने सिर उठाकर ऊपर देखा तो दो शख्स पड़ोस की बिल्डिंग से मेरी फोटो खींच कर रहे थे. किस दुनिया में ऐसा किसी के साथ करना ठीक है? क्या यह करने की इजाजत किसी को भी आसानी से मिल सकती है? क्या यह किसी की प्राइवेसी में जबरदस्ती घुसना नहीं है? एक लाइन होती है, जिसे आप क्रॉस नहीं कर सकते. और मेरे लिए यह कहना एकदम सही रहेगा कि आपने सारी हदें पार कर दी हैं. मुंबई पुलिस मदद करें.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement