Advertisement

Bappi Lahiri Funeral: चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना... पंचतत्व में विलीन डिस्को किंग बप्पी दा

बप्पी लाहिड़ी के निधन से म्जूयिक जगत को जो नुकसान हुआ है उसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती. अपने संगीत के जरिए बप्पी लाहिड़ी हमेशा अमर रहेंगे. 70-80 के दशक में बप्पी दा ने कई सुपरहिट और आइकॉनिक गाने दिए थे. उनके गानों पर आज भी लोग थिरकते हैं.

बप्पी लाहिड़ी बप्पी लाहिड़ी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • अलविदा बप्पी लाहिड़ी
  • डिस्को किंग से निधन से टूटा परिवार

लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर के बाद बप्पी लाहिड़ी का जाना म्यूजिक जगत को सदमा दे गया है. 69 साल की उम्र में बप्पी लाहिड़ी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. डिस्को किंग के जाने से सेलेब्स, फैंस समेत सिंगर का परिवार गमगीन हो चला है. बप्पी दा का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया. बॉलीवुड और म्यूजिक जगत के सितारे डिस्को किंग के आखिरी दर्शन को पहुंचे थे. परिवार ने नम आंखों से लेजेंडरी सिंगर को आखिरी विदाई दी.

Advertisement

पढ़ें LIVE UPDATES:

अलविदा बप्पी लाहिड़ी

बप्पी लाहिड़ी के अंतिम दर्शन के लिए उनके जुहू स्थित लहरी हाउस पर सुबह से ही इंडस्ट्री से जुड़े हस्तियों का आना शुरू था. अलका याग्निक, शान, चंकी पांडेय, इला अरुण, राकेश रोशन, काजोल और तनुजा यहां पहुंचे थे. बप्पी लाहिड़ी का पार्थिव शरीर उनके जुहू स्थित घर से 10 बजे के करीब निकला था. उनकी अंतिम यात्रा में कई लोग शामिल हुए थे. विद्या बालन, अभिजीत भटाचर्या, शान, विंदु दारा सिंह, मीका सिंह बप्पी दा को आखिरी विदाई देने पहुंचे थे. बप्पी दा का अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवनहंस श्मशान भूमि में किया गया. बेटे बाप्पा ने उन्हें मुखाग्नि दी.बप्पी दा आज पंचतत्व में विलीन हो गए.

बप्पी लाहिड़ी की आखिरी फोटो

सबसे चहेते बप्पी लाहिड़ी यूं अपने चाहने वालों को छोड़कर चले जाएंगे किसी ने नहीं सोचा था. अपने आइकॉनिक गानों की बदौलत वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. बप्पी दा के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया जारी है. इस बीच लेजेंडरी सिंगर की आखिरी तस्वीर सामने आई है.

Advertisement
बप्पी लाहिड़ी की आखिरी तस्वीर


बप्पी दा को अंतिम विदाई देने पहुंचे सेलेब्स
बप्पी लाहिड़ी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विर्ले पार्ले श्मशान घाट में सिंगर के आखिरी दर्शन करने सेलेब्स पहुंच रहे हैं. एक्टर शक्ति कपूर, विद्या बालन, भूषण कुमार, मीका सिंह, विंदू दारा सिंह बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे.

शक्ति कपूर
विद्या बालन
मीका सिंह-विंदू दारा सिंह

बिलख-बिलख कर रोती दिखीं बप्पी लाहिड़ी की बेटी

बप्पी लाहिड़ी के शव को जिस वक्त घर से श्मशान घाट ले जाया जा रहा था तब सिंगर की बेटी बिलख बिलख को रोते दिखीं. बेटे बप्पा की आंखें भी नम थीं. सिंगर की बेटी चीख चीख कर बेसुध होकर रोती नजर आईं. ये तस्वीरें किसी की भी आंखें नम कर दें.

बप्पी लाहिड़ी को आखिरी विदाई देता परिवार

श्मशान घाट ले जाया जा रहा लेजेंडरी सिंगर का पार्थिव शरीर

बप्पी लाहिड़ी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया  शुरू हो गई है. लेजेंडरी सिंगर का पार्थिव शरीर घर से श्मशान घाट ले जाया जा रहा है. बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार मुंबई स्थित विले पार्ले श्मशान घाट पहुंच गया है.. 

 

बप्पी लाहिड़ी के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया जा रहा

 

बप्पी लाहिड़ी का पार्थिव शरीर
बप्पी लाहिड़ी का पार्थिव शरीर

बप्पी लाहिड़ी के निधन से टूटा परिवार

Advertisement

बप्पी लाहिड़ी के निधन से उनका परिवार टूट गया है. सिंगर के बच्चों पर जैसे गम से बादल टूट पड़े हों. जिस वक्त बप्पी लाहिड़ी का निधन हुआ तब उनके बेटे उनके साथ मौजूद नहीं थे. वे सात समंदर पार लॉस एंजिलिस में थे. बप्पा लाहिड़ी अपने पिता के काफी करीब थे. वे अपने पिता को आइडल मानते थे. पर अब पिता और बेटे का ये साथ हमेशा के लिए टूट गया है.

Bappi Lahiri Family: संगीत से बप्पी दा के परिवार का गहरा नाता, बेटा म्यूजिक डायरेक्टर, 12 साल का पोता है रॉकस्टार
 

बप्पी लाहिड़ी को थी ये बीमारी
बप्पी लाहिड़ी पिछले काफी दिनों से बीमार थे. वे ऑब्स्ट्रक्ट‍िव स्लीप एपन‍िया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से जूझ रहे थे. इसी के चलते सिंगर को जुहू के क्रिट‍िकेयर हॉस्प‍िटल में 29 दिनों तक भर्ती कराया गया था. बाद में 15 फरवरी को वे डिस्चार्ज हो गए थे. उसके कुछ ही घंटों बाद सिंगर का निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने पर बप्पी लाहिड़ी को फिर से अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उन्होंने दुनिया छोड़ दी थी. अस्पताल में बेटी की गोद में सिंगर ने अंतिम सांस ली.

डिस्को किंग के नाम से मशहूर थे बप्पी लाहिड़ी
बप्पी लाहिड़ी के निधन से म्जूयिक जगत को जो नुकसान हुआ है उसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती. अपने संगीत के जरिए बप्पी लाहिड़ी हमेशा अमर रहेंगे. 70-80  के दशक में बप्पी दा ने कई सुपरहिट और आइकॉनिक गाने दिए थे. उनके गानों पर आज भी लोग थिरकते हैं. शादी-पार्टियों की रौनक होते हैं बप्पी लाहिड़ी के गाने. नई जनरेशन भी बप्पी दा के गानों की दीवानी है.

Advertisement

Bappi Lahiri Russia connection: 'जिमी-जिमी' सॉन्ग ने मचाया धमाल, रूस- चीन में हुआ था पॉपुलर

बॉलीवुड में बप्पी दा का आखिरी गाना

उनका गाना डिस्को डांसर जबरदस्त हिट हुआ था, तभी से सिंगर को डिस्को किंग के नाम से भी पुकारा जाता था. बप्पी लाहिड़ी ने फिल्म नन्हा शिकारी में अपना पहला म्यूजिक स्कोर दिया था. उनके पॉपुलर गानों में याद आ रहा, ऊह लाला, तम्मा तम्मा अगेन, तम्मा तम्मा लोगे, यार बिना चैन कहां रे, रात बाकी बात बाकी, दे दे प्यार.. और ये लिस्ट अनगिनत है. उनका बॉलीवुड में आखिरी गाना फिल्म बागी 3 के लिए था. गाने का नाम बंकस था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement