Advertisement

बप्पी लाहिड़ी को किसने दी मुखाग्नि? परिवार के इस सदस्य ने किया अंतिम संस्कार

बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले के पवन हंस शमशान में हुआ. बप्पी दा के बेटे बप्पा लाहिड़ी अपने पिता के अंतिम समय में उनके साथ नहीं थे. पिता के निधन के बाद वह अमेरिका से मुंबई वापस लौटे हैं. बप्पी लाहिड़ी की अर्थी को लेकर बप्पा लाहिड़ी और परिवार के अन्य लोगों को शमशान घाट जाते देखा गया था. इस दौरान बप्पा लाहिड़ी रोते हुए नजर आए थे. 

बप्पी लाहिड़ी बप्पी लाहिड़ी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • बप्पी दा हुए पंचतत्वों में विलीन
  • बेटे ने दी मुखाग्नि

बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार सम्मान हो चुका है. डिस्को किंग के परिवार और रिश्तेदार सहित बॉलीवुड के सेलेब्स ने उन्हें अंतिम विदाई दी. उनके बच्चे रीमा लाहिड़ी और बप्पा लाहिड़ी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बप्पा लाहिड़ी ने पिता बप्पी लाहिड़ी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. इस इमोशनल पल का वीडियो सामने आया है. 

बेटे ने बप्पी दा को दी मुखाग्नि

Advertisement

बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले के पवन हंस शमशान में हुआ. बप्पी दा के बेटे बप्पा लाहिड़ी अपने पिता के अंतिम समय में उनके साथ नहीं थे. पिता के निधन के बाद वह अमेरिका से मुंबई वापस लौटे हैं. बप्पी लाहिड़ी की अर्थी को लेकर बप्पा लाहिड़ी और परिवार के अन्य लोगों को शमशान घाट जाते देखा गया था. इस दौरान बप्पा लाहिड़ी रोते हुए नजर आए थे. 

Bappi Lahiri Last Photo: सामने आई डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी की आखिरी तस्वीर, फैंस हुए इमोशनल

ये सेलेब्स कहने पहुंचे अलविदा

बप्पी दा का अंतिम संस्कार में सिंगर शान, अल्का याग्निक, ईला अरुण, एक्ट्रेस विद्या बालन, एक्टर चंकी पांडे, सिंगर मीका सिंह, राकेश रोशन, शक्ति कपूर और काजोल सहित अन्य पहुंचे थे. सभी सेलेब्स ने डिस्को किंग को आखिरी बार अलविदा कहा. आज बप्पी लाहिड़ी हमेशा के लिए पंचतत्वों में विलीन हो गए हैं. 

Advertisement

Bappi Lahiri Last Rites: बप्पी लाहिड़ी की मौत से सदमे में बेटी, पिता की अर्थी उठते देखकर बिलखकर रो पड़ी, Video

बॉलीवुड में 70 से 90 के दशक में बप्पी लाहिड़ी ने म्यूजिक का नया दौर लाया था. उन्होंने भारत की जनता को डिस्को स्टाइल के गाने दिए और सभी को अपनी धुन पर झूमने पर मजबूर किया. अपने करियर में बप्पी लाहिड़ी ने कई सॉन्ग रीमेक भी बनाए. आज की जनरेशन के लिए उन्होंने उ ला ला और भंकस जैसे गानों को गाया था. गानों के अलावा बप्पी दा को उनके गोल्ड प्रेम के लिए भी जाना जाता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement