
बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार सम्मान हो चुका है. डिस्को किंग के परिवार और रिश्तेदार सहित बॉलीवुड के सेलेब्स ने उन्हें अंतिम विदाई दी. उनके बच्चे रीमा लाहिड़ी और बप्पा लाहिड़ी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बप्पा लाहिड़ी ने पिता बप्पी लाहिड़ी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. इस इमोशनल पल का वीडियो सामने आया है.
बेटे ने बप्पी दा को दी मुखाग्नि
बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले के पवन हंस शमशान में हुआ. बप्पी दा के बेटे बप्पा लाहिड़ी अपने पिता के अंतिम समय में उनके साथ नहीं थे. पिता के निधन के बाद वह अमेरिका से मुंबई वापस लौटे हैं. बप्पी लाहिड़ी की अर्थी को लेकर बप्पा लाहिड़ी और परिवार के अन्य लोगों को शमशान घाट जाते देखा गया था. इस दौरान बप्पा लाहिड़ी रोते हुए नजर आए थे.
Bappi Lahiri Last Photo: सामने आई डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी की आखिरी तस्वीर, फैंस हुए इमोशनल
ये सेलेब्स कहने पहुंचे अलविदा
बप्पी दा का अंतिम संस्कार में सिंगर शान, अल्का याग्निक, ईला अरुण, एक्ट्रेस विद्या बालन, एक्टर चंकी पांडे, सिंगर मीका सिंह, राकेश रोशन, शक्ति कपूर और काजोल सहित अन्य पहुंचे थे. सभी सेलेब्स ने डिस्को किंग को आखिरी बार अलविदा कहा. आज बप्पी लाहिड़ी हमेशा के लिए पंचतत्वों में विलीन हो गए हैं.
बॉलीवुड में 70 से 90 के दशक में बप्पी लाहिड़ी ने म्यूजिक का नया दौर लाया था. उन्होंने भारत की जनता को डिस्को स्टाइल के गाने दिए और सभी को अपनी धुन पर झूमने पर मजबूर किया. अपने करियर में बप्पी लाहिड़ी ने कई सॉन्ग रीमेक भी बनाए. आज की जनरेशन के लिए उन्होंने उ ला ला और भंकस जैसे गानों को गाया था. गानों के अलावा बप्पी दा को उनके गोल्ड प्रेम के लिए भी जाना जाता था.