Advertisement

बप्पी लहरी ने बीमार होने की खबरों को बताया FAKE, बोले- दुख होता है ऐसी खबरें पढ़कर

बप्पी लहरी ने पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, 'मीडिया में अपने और अपने स्वास्थ्य के बारे में झूठी खबरों को देखकर दुख हुआ. अपने चाहनेवालों और शुभचिंतकों की दुआओं की वजह से मैं अच्छा हूं. बप्पी दा.' इस पोस्ट के कैप्शन में बप्पी लहरी ने #falsereporting का भी इस्तेमाल किया है. 

बप्पी लहरी बप्पी लहरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • बप्पी लहरी ने दिया बयान
  • स्वास्थ्य को लेकर बोले बप्पी लहरी
  • बेटे ने बताया था पिता बप्पी का हाल

बप्पी लहरी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ समय पहले खबर आई थी कि वह अपनी आवाज खो चुके हैं. 68 साल के बप्पी ने अब खुद से जुड़ी इन अफवाहों पर बयान जारी कर सफाई दी है. बप्पी लहरी ने कहा कि वह ठीक हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने बारे में झूठी खबरें सुनकर उन्हें दुख हुआ है. 

बप्पी लहरी ने जारी किया बयान 

Advertisement

बप्पी लहरी ने पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, 'मीडिया में अपने और अपने स्वास्थ्य के बारे में झूठी खबरों को देखकर दुख हुआ. अपने चाहनेवालों और शुभचिंतकों की दुआओं की वजह से मैं अच्छा हूं. बप्पी दा.' इस पोस्ट के कैप्शन में बप्पी लहरी ने #falsereporting का भी इस्तेमाल किया है. 

बप्पी लहरी के पोस्ट पर सिंगर शान ने कमेंट किया, 'यह मन खराब करने वाला है. #falsereporting मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें ऐसा करके क्या मिलता है. इससे बस पैनिक और कंफ्यूजन ही पैदा ही होती है.' 

Indian Idol: पवनदीप की सिंगिंग से इंप्रेस बप्पी लहरी, गिफ्ट किया अपना तबला

चर्चा में था बप्पी का स्वास्थ्य

इससे पहले बप्पी लहरी को लेकर खबर आई थी कि वह हमेशा के लिए व्हीलचेयर पर निर्भर हो गए हैं. ऐसे में उनके चलने-फिरने के लिए उनके जुहू स्थित अपार्टमेंट में लिफ्ट लगवा दी गई है. मिड डे ने सूत्र के हवाले से बताया था कि बप्पी लहरी से मिलने वाले लोगों ने बताया है कि वह दुख रहने लगे हैं और बोलते नहीं हैं.

Advertisement

कोरोना से संक्रमित हुए थी बप्पी लहरी

वहीं बप्पी लहरी के बेटे बाप्पा ने पिता के स्वास्थ्य को लेकर कहा था कि वह अपने फेफड़ों से जुड़ी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर ने उन्हें ज्यादा बात करने से मना किया है. बाप्पा ने यह भी कहा कि इसी वजह से उनसे मिलने वाले कुछ लोगों को कहा कि बप्पी दा की आवाज चली गई है.

उदित नारायण ने खींची कुमार सानू की टांग, बोले- कितनी आईं, चली गईं, अभी भी बाकी है

मालूम हो कि बप्पी लहरी को अप्रैल 2021 में कोरोना वायरस से संक्रमित करने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वह जल्द ही ठीक होकर लौट आए थे. हालांकि वायरस का उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर हुआ है और वह छोटी-छोटी मुश्किलों का सामना अभी भी कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement