Advertisement

पिता को आखिरी विदाई देने मुंबई पहुंचे Bappi Lahiri के बेटे, आज होगा 'डिस्को किंग' का अंतिम संस्कार

डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी का अंत‍िम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा. रात करीब साढ़े 3 बजे बप्पा लाहिड़ी अपने परिवार के साथ जुहू स्थित अपने घर पहुंचे हैं. घर पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन था. परिवार के मुख्या के इस तरह चले जाने के बाद सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. 

बप्पी लाहिड़ी बप्पी लाहिड़ी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • बप्पी दा के बेटे मुंबई पहुंच चुके हैं
  • बप्पी दा को आज अंतिम विदाई दी जाएगी

Bappi Lahiri Funeral: म्यूजिक जगत में एक बार फिर सन्नाटा पसर गया है. डिस्को बीट्स पर लोगों को थिरकाने वाले दिग्गज सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिड़ी हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं. बप्पी दा ने 69 वर्ष की उम्र में अंतिम सांसे लेते हुए इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आज बप्पी दा को अंतिम विदाई दी जाएगी. 

Advertisement

पिता को अंतिम विदाई देने मुंबई पहुंचे बप्पी दा के बेटे बप्पा लाहिड़ी
बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार आज यानी 17 फरवरी को किया जाएगा. दरअसल, बप्पी दा के बेटे बप्पा लाहिड़ी सात समंदर पार अमेरिका के लॉस एंजेल‍िस में रहते हैं. ऐसे में बप्पी लाहिड़ी के अंत‍िम संस्कार के लिए उनके बेटे बप्पा के लौटने का इंतजार किया जा रहा था. देर रात बप्पा लाहिड़ी मुंबई पहुंच चुके हैं. आज बप्पी दा को अंत‍िम विदाई दी जाएगी. 

कहां होगा बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार?
डिस्को किंग बप्पी लाहिड़ी का अंत‍िम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा. रात करीब साढ़े 3 बजे बप्पा लाहिड़ी अपने परिवार के साथ जुहू स्थित अपने घर पहुंचे हैं. घर पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन था. परिवार के मुखिया के इस तरह चले जाने के बाद सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. 

Advertisement


कौन हैं Bappa Lahiri? जिनके आने का इंतजार कर रहा बप्पी दा का परिवार 

Bappi Lahiri की तरह खूब Gold पहनती हैं Afsana Khan, सिंगर की अधूरी रह गई यह इच्छा 

पिता के क्लोज थे बप्पा लाहिड़ी
बप्पा लाहिड़ी अपने पिता के काफी क्लोज थे. वे अपने पिता को अपना आइडल मानते थे. बप्पा लाहिड़ी अपने पिता के साथ एक बेहतरीन दोस्त जैसा बॉन्ड शेयर करते थे. इंस्टाग्राम पर बप्पा अक्सर पिता संग फोटोज शेयर करते नजर आते थे. बप्पी दा को वह अपना 'बॉस फॉरएवर' बताते थे. एक पुराने इंटरव्यू में बप्पा ने बताया था कि उन्होंने 15 साल तक अपने पिता को असिस्ट किया था. जब भी दोनों म्यूजिक बनाते थे तो वह और बप्पी दा एक-दूसरे की सलाह लेते थे. लेकिन अब पिता और बेटे की प्यार भरी जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई है. 

इस बीमारी से जूझ रहे थे बप्पी लाहिड़ी
बप्पी लाह‍िड़ी ऑब्स्ट्रक्ट‍िव स्लीप एपन‍िया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से जूझ रहे थे. बीमारी के चलते बप्पी दा जुहू स्थित क्रिट‍िकेयर हॉस्प‍िटल में 29 दिनों तक भर्ती रहे थे. 15 फरवरी को ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. डिस्चार्ज होने के बाद 24 घंटे भी नहीं बीते थे क‍ि बप्पी दा की तबीयत दोबारा ब‍िगड़ गई और उन्हें वापस गंभीर हालत में क्रिट‍िकेयर अस्पताल ले जाया गया था. अस्पताल में ही अपनी बेटी की गोद में बप्पी दा ने अंतिम सांसें लीं. आज उन्हें आखिरी विदाई दी जाएगी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement