Advertisement

Bastar Trailer: खून-खराबे से भरी नक्सलियों के आतंक की कहानी, मिशन पर चलीं Adah Sharma

'बस्तर' का टीजर आने के बाद फिल्म की काफी चर्चा शुरू हो गई थी, अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी शेयर कर दिया है. नक्सलवाद की समस्या पर बेस्ड इस फिल्म के ट्रेलर में खून-खराबा दिखाने पर काफी फोकस किया गया है.

'बस्तर' में अदा शर्मा, इंदिरा तिवारी 'बस्तर' में अदा शर्मा, इंदिरा तिवारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

'द केरला स्टोरी' लेकर आ चुके प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह, डायरेक्टर सुदिप्तो सेन और एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने नए प्रोजेक्ट के साथ तैयार हैं. पिछली बार वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस लेकर आई ये टीम, अपनी नई फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में नक्सलवाद की कहानी लेकर आ रही है. 

'बस्तर' में अदा शर्मा एक आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन का किरदार निभा रही हैं. उनके साथ इंदिरा तिवारी, यशपाल शर्मा और शिल्पा शुक्ला भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. 'बस्तर' का टीजर आने के बाद फिल्म की काफी चर्चा शुरू हो गई थी, अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी शेयर कर दिया है. नक्सलवाद की समस्या पर बेस्ड इस फिल्म के ट्रेलर में खून-खराबा दिखाने पर काफी फोकस किया गया है.

Advertisement
'बस्तर' फिल्म ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आतंकी संगठन
'बस्तर' का ट्रेलर एक गांव पर नक्सलियों हमले से शुरू होता है और शुरू से ही खून-खराबा दिखाने पर काफी जोर दिया गया है. पूरे ट्रेलर में नक्सली कहीं पर कुल्हाड़ी से किसी का हाथ काट रहे हैं, किसी का गला. और हिंसा के सीन्स में एक्टर्स के चेहरों और कपड़ों पर खून का छिड़काव भरपूर है. 

ट्रेलर में कहानी खोजने वालों को थोड़ी सी निराशा हाथ लग सकती है. फिल्म का मुद्दा इतने पर ही फोकस नजर आता है कि अदा शर्मा का किरदार, नीरजा बस्तर में नक्सलियों का सफाया करने निकला है. कहानी के बीच-बीच में फैक्टनुमा डायलॉग भी भरने की कोशिश की गई है. जैसे- 'इंडियन माओवादी, ISIS और बोको हरम के बाद, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन है.' 

Advertisement
'बस्तर' फिल्म ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

एक जगह नेताओं की मीटिंग में नीरजा, देश के गृह मंत्री को ये याद दिला रही है कि पाकिस्तान से युद्ध में शहीद हुए जवानों के मुकाबले, नक्सलियों की हिंसा में जान गंवाने वाले सिपाहियों की गिनती कहीं ज्यादा है. 'बस्तर' का ट्रेलर नक्सलियों की की हुई हिंसा और 'नक्सलवादी-माओवादी-कम्युनिज्म' जैसे शब्दों के लिए ऑडियंस में भरपूर नफरत पैदा करने जोरदार कोशिश करता दिखता है. 

'बस्तर' फिल्म ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

जबकि, इस ट्रेलर में सिनेमा वाला एंगेजमेंट बहुत कम नजर आता है. ये ट्रेलर 'बस्तर' की कहानी, वहां की समस्या से ऑडियंस को कनेक्ट करने की कोशिश में नाकाम करता है. हां, हिंसक सीन्स के जरिए शॉक कर देने में ये जरूर कामयाब हो सकता है. मगर एक फिल्म के तौर पर बस्तर टेक्निकली भी बहुत कमजोर नजर आती है. यहां देखिए 'बस्तर' का ट्रेलर: 

कब रिलीज हो रही है बस्तर?
फिल्म के ट्रेलर में कहानी एंगेजिंग तो बहुत ज्यादा नहीं लगती और न ही इसमें सिनेमेटिक अपील नाम की कोई चीज है. हालांकि, गहरे राजनीतिक मुद्दे पर बनी कहानियां दर्शकों को थिएटर्स में खींच ही लेती हैं और इसका सबूत तो इन्हीं मेकर्स की पिछली फिल्म 'द केरला स्टोरी' ही है. अब देखना ये है कि 15 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो रही 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' क्या कमाल करती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement