
Beast 1st Day Box Office Collection: लंबे इंतजार के बाद 13 अप्रैल को थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म 'बीस्ट' (रॉ) रिलीज हो गई है. नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनीं थलपति विजय की फिल्म से दर्शकों से काफी उम्मीद थी. फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन सामने आ चुका है. आइये जानते हैं कि 'बीस्ट' (रॉ) ने अपने ओपनिंग डे पर कितने की कमाई की है.
निराशाजनक है पहले दिन का कलेक्शन
विजय स्टारर तमिल एक्शन-ड्रामा बीस्ट ने तमिलनाडु में पहले दिन 27 करोड़ रुपये करके एक अच्छी शुरुआत की. इसके साथ ही फिल्म ने थाला अजीत की 'वलिमै' (Valimai) का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला. एक ओर जहां फिल्म तमिलनाडु में अच्छी कमाई कर रही है. वहीं इसके हिंदी वर्जन की शुरुआती कमाई काफी कम रही है.
बॉक्स ऑफिस पर KGF Chapter 2 ने Beast को दी मात, पहले दिन हो सकती है 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई
थलपति विजय की फिल्म के हिंदी वर्जन 'बीस्ट' (रॉ) ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ 50 लाख रुपये ही कमाये हैं, जो कि बेहद कम और निराशाजनक है. सवाल ये है कि नेल्सन दिलीप कुमार जैसे डायरेक्टर और थलपति विजय जैसे स्टार की फिल्म कमाई के मामले में फेल क्यों हो रही है? 'बीस्ट' (रॉ) की कमाई ना होने की दो बड़ी वजहे हैं.
पहली वजय ये है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर यश की फिल्म K.G.F: Chapter 2 से बड़ी टक्कर मिलती दिख रही है. वहीं इसका हिंदी वर्जन लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. थलपति विजय ने फिल्म में एक रॉ अधिकारी की भूमिका निभाई है. विजय के साथ फिल्म में पूजा हेगड़े भी अहम भूमिका में हैं. खास बात ये है कि जनता के साथ-साथ किंग खान भी थलपति विजय के फैन हैं और वो बीस्ट का ट्रेलर शेयर करके पहले ही फिल्म की तारीफ भी कर चुके हैं.
आपने अब तक अपने फेवरेट स्टार की फिल्म देखी या नहीं?