Advertisement

रणवीर सिंह की तस्वीरों पर बवाल, ये स्टार्स भी करा चुके हैं न्यूड फोटोशूट

Ranveer Singh Nude Photoshoot Controversy: रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों पर विवाद लगातार बढ़ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणवीर सिंह पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं, जिन्होंने न्यूड फोटोशूट कराया है. उनसे पहले भी कई स्टार्स अपने न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर चुके हैं और उन्हें फैंस की तारीफ भी मिली है. 

जॉन अब्राहम, रणवीर सिंह और राहुल खन्ना जॉन अब्राहम, रणवीर सिंह और राहुल खन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

न्यूड फोटोशूट कराकर हैंडसम हंक रणवीर सिंह बुरे फंसते दिख रहे हैं. रणवीर की न्यूड तस्वीरों पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एक्टर की तस्वीरों पर हो रही ट्रेलिंग के बीच अब रणवीर के खिलाफ मुंबई के चैंबूर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है.

न्यूड फोटोशूट कराने पर रणवीर की गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है. रणवीर के खिलाफ IPC की धारा 509, 292, 294, आईटी एक्ट के सेक्शन 67A के तहत केस दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया से रणवीर की न्यूड तस्वीरें हटाने की बात भी की जा रही है. 

Advertisement

रणवीर से पहले वायरल हो चुकी हैं कई स्टार्स की न्यूड फोटोज

रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों पर विवाद लगातार बढ़ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणवीर सिंह पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं, जिन्होंने न्यूड फोटोशूट कराया है. उनसे पहले भी कई स्टार्स अपने न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर चुके हैं और उन्हें फैंस की तारीफ भी मिली है. 

 

सवाल ये है कि अगर बाकी स्टार्स के न्यूड फोटोशूट की तस्वीरों का मामला कानूनी पचड़े तक नहीं पहुंचा, तो फिर रणवीर की ही तस्वीरों पर इतना विवाद क्यों हो रहा है? ये सवाल हमारा नहीं, बल्कि उन लोगों का है, जो रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर एक्टर को सपोर्ट कर रहे हैं. जी हां, हेटर्स के बीच रणवीर के कई फैंस ने उनकी तस्वीरों को पसंद भी किया है. कई बॉलीवुड स्टार्स जैसे आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, पूनम पांडे, उर्फी जावेद ने रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर उनका साथ दिया है. तो फिर रणवीर की तस्वीरों पर ही विवाद क्यों?

Advertisement

आइए आपको मिलाते हैं उन स्टार्स से जो रणवीर सिंह से पहले ही न्यूड फोटोशूट कराकर चर्चा में रह चुके हैं. इनमें शामिल हैं...
 

राहुल खन्ना
रणवीर सिंह से पहले एक्टर राहुल खन्ना ने भी अपनी एक न्यूड लुक में तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में राहुल खन्ना बिना कपड़ों के काउच पर बैठे दिखे थे. उन्होंने सिर्फ शूज और सॉक्स पहनकर ही पोज दिया था. रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरों पर जहां इतना बवाल हो रहा है, तो राहुल खन्ना को उनकी न्यूड फोटो पर फैंस और सेलेब्स की तारीफ मिली थी. 

 

 

जॉन अब्राहम भी करा चुके हैं न्यूड फोटोशूट
सुपर डैशिंग और फिट एक्टर जॉन अब्राहम भी अपने न्यूड फोटोशूट की तस्वीर शेयर करके चर्चा में रह चुके हैं. साल 2021 में जॉन अब्राहम ने बिना कपड़ों के सोफे पर बैठे हुए अपनी न्यूड फोटो शेयर की थी. उन्होंने सिर्फ तकिए संग पोज दिया था. 

मिलिंद सोमन
न्यूड फोटोशूट कराने का ट्रेंड अगर किसी ने शुरू किया है, तो वो हैं फेमस मॉडल मिलिंद सोमन. मिलिंद सोमन ने कई सालों पहले मॉडल और मिस इंडिया मधु सप्रे संग न्यूड फोटोशूट कराया था. मिलिंद ने न्यूड फोटोशूट के लिए सिर्फ शूज पहने थे और गले में python डालकर पोज दिया था. हालांकि, उनके इस फोटोशूट पर भी काफी बवाल हुआ था. 

Advertisement

मिलिंद सोनम एक बार नहीं, बल्कि कई बार न्यूड फोटोशूट करा चुके हैं. मिलिंद सोमन के न्यूड फोटोशूट की ये तस्वीर 1991 की है. फोटो में मिलिंद बिना कपड़ों के ही पोज देते दिख रहे हैं. 

बर्थडे पर भी न्यूड हुए थे मिलिंद

मिलिंग सोमन को उनके बोल्ड अंदाज के अलावा उनकी शानदार फिटनेस के लिए भी जाना जाता है. एक्टर ने अपने 55वें जन्मदिन पर अपनी न्यूड फोटो शेयर करके खुद को हैप्पी बर्थडे विश किया था. तस्वीर में मिलिंद बीच पर न्यूड होकर दौड़ते दिखे थे. 

 

 

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement