Advertisement

रियल लाइफ में कैसे थे Deepesh Bhan? भावुक 'टीका' ने शेयर की सेट की यादें

दीपेश भान केवल 41 वर्ष के थे. उन्हें अपने करियर में अभी और ऊंचाइयों को छूना था, लेकिन ब्रेन हेमरेज की वजह से अचानक उनका निधन हो गया है और टीवी का चमकता सितारा हमेशा के लिए बुझ गया. आइए जानते हैं दीपेश भान रियल लाइफ में कैसे थे?

दीपेश भान,  वैभव माथुर दीपेश भान, वैभव माथुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

टीवी की दुनिया का एक रौशन सितारा हमेशा के लिए सो गया है. फेमस शो 'भाबीजी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाले दीपेश भान ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. दीपेश भान के निधन से हर कोई सदमे हैं. 

दीपेश के निधन से सदमे में शो के 'टीका'

Advertisement

दीपेश भान केवल 41 वर्ष के थे. उन्हें अपने करियर में अभी और ऊंचाइयों को छूना था, लेकिन ब्रेन हेमरेज की वजह से अचानक उनका निधन हो गया है और टीवी का चमकता सितारा हमेशा के लिए बुझ गया. दीपेश भान के निधन ने उनके परिवार के साथ उनके को-एक्टर्स और दोस्तों के दिलों को भी तोड़ दिया है. शो में टीका का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर के आंसू तो थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. दीपेश भान के निधन से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है. 

ईटाइम्स संग बातचीत में वैभव माथुर काफी इमोशनल हो गए. दीपेश भान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- हमारा साथ 7 साल का रहा है. हमने टीवी शो भाबीजी घर पर हैं और एफआईआर में काम किया था. शो में भी एक साथ एंट्री की थी. हम दोनों पिछले सात साल से साथ थे. पता नहीं चला काम करते-करते इतना लंबा वक्त कब गुजर गया.

Advertisement

रियल लाइफ में कैसे थे दीपेश भान?

वैभव माथुर ने आगे कहा- ऐसा लग रहा है कि जैसे ये कल की बात है, जब हमने शो साइन किया था. वे बहुत एनर्जेटिक थे और जिंदगी को खुलकर जीते थे. वे सेट पर भी लोगों को खुश रखते थे. हम साथ में खूब मस्ती करते थे. वे अपनी डाइट पर भी खास ध्यान देते थे.

वैभव ने आगे बताया कि दीपेश की मां का सात महीने पहले ही निधन हुआ था. मां के निधन के बाद दीपेश काफी दुखी रहते थे, लेकिन कुछ समय बाद वे नॉर्मल हो गए थे. वैभव ने बताया कि दीपेश के निधन के बाद उनकी पत्नी की हालत काफी खराब हो गई है. उनका 18 महीने का बेटा है. वे और दीपेश सेट पर एक ही रूम शेयर करते थे. 

दीपेश भान के निधन से सिर्फ वैभव माथुर के ही नहीं, बल्कि उनके सभी फैंस के दिल टूट गए हैं. हर कोई एक्टर को नम आंखों से याद कर रहा है. दीपेश भान तो चले गए, लेकिन फैंस को कई खूबसूरत यादें दे गए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement