
देश में कुछ समय से अलग-अलग राज्यों में साम्प्रदायिक हिंसा देखने को मिल रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी इन घटनाओं पर खूब रिएक्ट किया जा रहा है. बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी का इन घटनाओं के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे यूनिटी पर कविता पढ़ रहे हैं.
जन्मदिन पर वायरल हुआ मनोज का खास वीडियो
आज यानी 23 अप्रैल को मनोज बाजपेयी का जन्मदिन भी है. और इत्तेफाक देखिए कि उनका ये वीडियो भी इस मौके पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वे जो कविता पढ़ रहे हैं वो बॉलीवुड डायरेक्टर मिलाप जावेरी की लिखी हुई है. क्यों धर्म के नाम पर होते हैं दंगे? अगर खुदा और ईश्वर इस पर बात करें तो क्या बात करेंगे और उनका दृष्टिकोण क्या होगा, उसपर ये कविता है. ये कविता है उन तमाम लोगों की आंखें खोलने की जो धर्म के नाम पर कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं और नुकसान इंसानियत का होता है.
कविता का टाइटल है 'भगवान और खुदा'. 2 मिनट के इस वीडियो में मनोज कह रहे हैं- ''भगवान और खुदा आपस में बात कर रहे थे. मंदिर और मस्जिद के बीच चौराहे पर मुलाकात कर रहे थे. कि हाथ जोड़े हुए हों या दुआ में उठे, कोई फर्क नहीं पड़ता है. कोई मंत्र पढ़ता है तो कोई नमाज पढ़ता है. इंसान को क्यों नहीं आती शर्म है, जब वो बंदूक दिखाकर के पूछता है कि क्या तेरा धर्म है. उस बंदूक से निकली गोली ना ईद देखती है ना होली, सड़क पे बस सजती है बेगुनाह खून की होली. भगवान और खुदा आपस में बात कर रहे थे, मंदिर और मस्जिद के बीच किसी चौराहे पर मुलाकात कर रहे थे.''
Manoj Bajpayee Birthday: क्यों टूटी थी मनोज बाजपेयी की पहली शादी? पत्नी संग फिल्मी है लव स्टोरी
कवि ने शेयर किए अपने विचार
कविता लिखने वाले मिलाप जावेरी ने भी इस वीडियो और देश के मौजूदा हालात पर रिएक्ट किया. उन्होंने PTI से बातचीत के दौरान कहा- मैं देख रहा हूं कि ये कविता फिर से रेलिवेंट होती जा रही है. क्योंकि दुर्भाग्यवश पिछले कुछ दिनों में ऐसे इंसिटेंड्स देशभर में देखने को मिले हैं. मैंने ये कविता साल 2020 में मई के महीने में रिलीज की थी. कोरोना उस समय शुरू हुआ था और मैं इस कविता के जरिए मानवता को लेकर एक पॉजिटिव मैसेज देना चाह रहा था.
Happy Birthday Manoj Bajpayee: पैदा होते ही ज्योतिषी ने बता दिया था कि बेटा हीरो बनेगा
ये सिंपल और पॉवरफुल वीडियो है
जावेरी ने आगे कहा- ''ये एक सिंपल वीडियो है और मौजूदा हालात को बयां कर रहा है. अब ये वीडियो और मजबूत बन गया है. ये किसी को दोष नहीं देता ना किसी को ब्लेम कर रहा है. ये बस आपको प्रबलता के साथ ये संदेश दे रहा है कि एकता में कितनी शक्ति है और ये जानने के बाद क्यों हम साथ मिलकर नहीं रह सकते हैं. मैं मनोज बाजपेयी सर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस कविता के लिए अपनी आवाज दी. एक महत्वपूर्ण काम में मेरा साथ दिया. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है''.