Advertisement

क्यों फिल्मों से गायब हो गई थीं भाग्यश्री? एक्ट्रेस ने बताई वजह

भाग्यश्री ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. करीब एक दशक के बाद स्क्रीन्स पर नजर आई हैं. हाल ही में फिल्म 'थलाइवी' में इन्हें देखा गया था.

भाग्यश्री भाग्यश्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST
  • अभी भाग्यश्री हैं सुपरफिट
  • फिल्मों से दूरी का कारण बताया

बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. करीब एक दशक के बाद वो स्क्रीन्स पर नजर आई हैं. हाल ही में फिल्म 'थलाइवी' में इन्हें देखा गया था.

साल 2010 में भाग्यश्री को आखिरी बार 'रेड अलर्टः द वॉर विदइन' में देखा गया था. स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण भाग्यश्री ने न्यूट्रीशन और फिटनेस पर पढ़ाई की. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भाग्यश्री ने बताया कि उन्होंने आखिर फिल्मी दुनिया से खुद को इतने साल दूर क्यों रखा?

Advertisement

भाग्यश्री ने कही यह बात
भाग्यश्री कहती हैं कि साल 2014-15 में टीवी शो 'लौट आओ त्रिशा' की शूटिंग चल रही थी. इस दौरान मैं अपने सीधे हाथ को मूव नहीं कर पा रही थी. करीब एक साल बाद मेरा यह ठीक हो सका. स्टैंफॉर्ड यूनिवर्सिटी से मैंने न्यूट्रीशन और फिटनेस की पढ़ाई की. डॉक्टर ने सर्जरी के लिए बोल दिया था. मैं डर गई थी, लेकिन मैंने इसे खुद ठीक किया. डॉक्टर्स के लिए भी यह काफी शॉक्ड और सरप्राइजिंग था. मुझे अहसास हुआ कि साधारण लिविंग से आप कुछ भी कर सकते हो. 

1989 में रिलीज फिल्म मैंने प्यार किया ने दर्शकों के सामने मासूमियत भरे चेहरे के साथ एक खूबसूरत अभ‍िनेत्री भाग्यश्री को पेश किया. इस फिल्म के जर‍िए उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा और रातोरात स्टार बन गईं. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इस उम्र में भी भाग्यश्री की खूबसूरती और फिटनेस आज भी वैसी ही है जैसा कि 32 साल पहले थीं.

Advertisement

'मैंने प्यार किया' में सलमान को गले लगाने से हिचक रही थीं भाग्यश्री, ये थी वजह

भाग्यश्री सोशल मीड‍िया पर अपनी फ‍िटनेस वीड‍ियोज शेयर करती रहती हैं. इनमें एक्ट्रेस को देख कर यह कह पाना मुश्क‍िल है कि वह 52 साल की हैं. भाग्यश्री के वर्कआउट वीड‍ियोज में अलग-अलग तरह के वर्कआउट्स शामिल रहते हैं. कई बार उन्होंने अपने वीड‍ियोज में इन एक्सरसाइजेज के नाम भी बताए हैं. उन्होंने एक दफा अपने इंस्टा स्टोरी पर बताया था कि वर्कआउट के लिए वह प्रॉप्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं जैसा कि स्व‍िस बॉल.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement