Advertisement

आमिर खान की बेटी इरा ने भाई के नाम लिखा इमोशनल पोस्ट, शेयर किया स्पेशल वीडियो

यह वीडियो जुनैद के थिएटर प्ले 'अ फार्मिंग स्टोरी' से है. इसमें आप जुनैद को अपने किरदार में ढलते और मेकअप करते देखेंगे. वीडियो के कैप्शन में इरा ने लिखा, 'ओह क्या कहा जाए...बहुत कुछ है कहने के लिए...कैसे सही तरह से कहा जाए? हैप्पी भाऊबीज जुन्नू. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी यह बताती या सोचती हूं कि मेरे भाई जैसा भाई किसी के पास होना कैसा होता है, तो आज मैं इस दिन का इस्तेमाल यही बताने के लिए करूंगी.'

आमिर खान, बेटी इरा खान और जुनैद खान आमिर खान, बेटी इरा खान और जुनैद खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

आज देशभर के लोग भाईदूज मना रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के स्टार्स और स्टार किड्स भी पीछे नहीं हैं. भाई दूज के इस स्पेशल दिन को सेलिब्रेट करने और भाई के लिया अपना प्यार जताने के लिए आमिर खान की बेटी इरा खान ने भी बड़े भाई जुनैद खान के लिए एक स्पेशल और इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में जुनैद का थ्रोबैक वीडियो है.

Advertisement

यह वीडियो जुनैद के थिएटर प्ले 'अ फार्मिंग स्टोरी' से है. इसमें आप जुनैद को अपने किरदार में ढलते और मेकअप करते देखेंगे. वीडियो के कैप्शन में इरा ने लिखा, 'ओह क्या कहा जाए...बहुत कुछ है कहने के लिए...कैसे सही तरह से कहा जाए? हैप्पी भाऊबीज जुन्नू. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी यह बताती या सोचती हूं कि मेरे भाई जैसा भाई किसी के पास होना कैसा होता है, तो आज मैं इस दिन का इस्तेमाल यही बताने के लिए करूंगी.'

जब भाई जुनैद को काम करते देख हुआ था गर्व

इरा ने आगे लिखा, 'जुनैद एक बेहतरीन भाई है. मेरी पर्सनालिटी और जिंदगी के बहुत बड़े हिस्से उसकी वजह से वैसे हैं, जैसे आज वो हैं..सभी अच्छी चीजें. हमने कुछ सालों का समय अलग-अलग बिताया और कई अलग काम किये. जब मैं वापस आई तो उसने मुझे कहा कि फेजेह को बैकस्टेज में मदद के लिए कुछ लोग चाहिए. वो भी उस प्ले में काम कर रहा था.'

Advertisement

जुनैद के काम के बारे में बात करते हुए इरा ने लिखा, 'जुनैद को उसके प्रोफेशनल स्पेस में काम करते देखकर मैं भौचक्की रह गयी थी. इससे मुझे एहसास हुआ कि मेरे भाई के किरदार से बाहर वो कैसा इंसान है. उसे काम करते देखकर (और उसके पीठ पीछे उसके बारे में उसके क्रू से बात करते हुए) मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया था. जाहिर सी बात है मैं उसे यह सब कभी नहीं कहूंगी. लेकिन यही उसके सोशल मीडिया पर ना होने का फायदा है.'

देखें: आजतक LIVE TV 

अपनी बात खत्म करते हुए इरा ने लिखा, 'अपनी जिंदगी से जुड़े लोगों को सराहने के लिए थोड़ा समय निकालिए. एंड किसी भी बहाने से बस यह कर दीजिये. वह इसके लायक हैं और आप भी. #diwali #bhaubeej #bhaidooj #appreciationpost #proud #notalone #support #leanonme.' 

बता दें कि आमिर के बेटे जुनैद खान पिछले तीन सालों से थिएटर कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2 सालों तक थिएटर की पढ़ाई भी की थी. इरा खान की बात करें तो उन्हें निर्देशन में दिलचस्पी है. इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने काम और जिंदगी से जुड़ी बातें फैन्स संग शेयर करती रहती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement