Advertisement

क्या Bharti Singh और Haarsh Limbachiyaa के घर आने वाली है गुड न्यूज? प्रेग्नेंसी की चर्चा

Bharti Singh Pregnant: टीवी जगत की जानी-मानी कमिडियन भारती सिंह और उनके राइटर प्रोड्यूसर पति हर्ष लंबाचिया इस साल अपने फैंस को गुड न्यूज दे सकते हैं. खबरों की मानें, तो 2022 तक भारती और हर्ष पैरेंट्स बन सकते हैं. 

भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST
  • मां बनने जा रही हैं भारती सिंह
  • कहा, सही वक्त आने पर बताऊंगी

टीवी जगत के क्यूट कपल भारती सिंह और हर्ष लंबाचिया जल्द ही अपने फैंस को गुडन्यूज सुनाने जा रहे हैं. दरअसल भारती और हर्ष के पैरेंट्स बनने को लेकर मीडिया की सुर्खियों का बाजार गर्म है. हालांकि भारती के ही किसी करीबी ने इस खबर की कंफर्मेशन दी है. 

अपना नाम न बताने की शर्त पर भारती के करीबी ने प्रेग्नेंसी की खबर कंफर्म करते हुए बताया कि यह बहुत ही इनीशियल स्टेज है. भारती ने अपने वर्क कमिटमेंट से ब्रेक लेकर रेस्ट कर रही हैं. वे अभी लो प्रोफाइल रहना चाहती हैं और यही वजह से वे ज्यादा बाहर नहीं घूम रही हैं. 

Advertisement


खबरों की मानें, तो भारती कुछ ही दिनों में जल्द ही अपना काम रिज्यूम करेंगी. वे कपिल शर्मा का शो जॉइन करने जा रही है. ब्रेक के बाद भारती अपने गेम शो पर भी फोकस करना चाहती हैं. जिसकी शुरूआत कुछ ही हफ्तों में हो सकती है. 

बॉलीवुड की वो शादियां, जिनमें A-लिस्टर्स को नहीं मिला न्योता, नहीं दिखे खान्स-कपूर्स

Bigg Boss 15, 8 Dec 2021 Written Updates: टिकट-टू-फिनाले टास्क ने बढ़ाईं करण-तेजस्वी के बीच दूरियां, फाइनलिस्ट बनने की रेस से बाहर रितेश-अभिजीत

न ही नकार रहीं है, और न ही किया एक्सेप्ट 
भारती से जब इस खबर की कंफर्मेशन पर सवाल किया गया, तो न ही उन्होंने इसे कंफर्म किया है और न ही वे नकार रही हैं. भारती ने बताया, मैं न ही कोई बात स्वीकार करूंगी या इससे इंकार करने वाली हूं. जब सही वक्त आएगा, तो मैं खुद इस पर ओपनली बात करुंगी. यह ऐसी चीज से जिसे छिपाया नहीं जा सकता है. इसलिए जब मैं इसे रिवील करना चाहूंगी, उसे पब्लिकली करूंगी. 
वहीं हर्ष कमेंट के लिए मौजूद नहीं थे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement