Advertisement

जब 'लल्ली' बनकर भारती सिंह के साथ किया शाहरुख खान ने एक्ट, रोने लगीं कॉमेड‍ियन

कॉमेडियन भारती सिंह ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ इमोशनल पलों को याद किया है. भारती कहती हैं उन्हें यकीन नहीं था कि शाहरुख खान ऐसा करेंगे, लेकिन उन्होंने किया.

शाहरुख खान और भारती सिंह शाहरुख खान और भारती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दिल के भी बादशाह हैं. कई लोगों ने उनकी दरियादिली की तारीफ की है. हाल ही में, कॉमेडियन भारती सिंह ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ इमोशनल पलों को याद किया है. भारती कहती हैं उन्हें यकीन नहीं था कि शाहरुख ऐसा करेंगे, लेकिन उन्होंने किया.

शाहरुख बने थे लाली

हाल ही में एक बातचीत में, कॉमेडी नाइट्स बचाओ शो के बारे में बात करते हुए भारती कहती हैं कि आखिर वो शो उनके लिए इतना खास क्यों है. भारती कहती हैं, “मैं इंडस्ट्री में नई थी. कुछ दिन पहले ही गांव से आई थी. मुझे यकीन नहीं था कि शाहरुख खान लल्ली का गेटअप करेंगे. मुझे यह भी नहीं पता था कि यह कितना भव्य होगा. मैंने मन्नत नहीं देखा था. तो, मैंने उनसे पूछा, 'सर, क्या आप लल्ली (भारती का ऑनस्क्रीन रोल) के तौर पर काम करेंगे.''

Advertisement

भारती आगे कहती हैं, लेकिन शाहरुख खान तुरंत हां कर देते हैं. जब मैंने उन्हें विग दी, तो उन्होंने मेरे कैरेक्टर की पूरी कॉस्टयूम मांगी, जो कि एक फ्रॉक थी. उन्होंने कॉस्टयूम पहना तो मैं अपने आंसू नहीं रोक पाई. भारती कहतीं हैं, मैं अमृतसर के एक गरीब परिवार से मुंबई आई थी. यहां मैंने शाहरुख खान से कुछ कहा और उन्होंने तुरंत पूरा कर दिया. ये मेरे जीवन का बेहद ही खास पल था. मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं.


शाहरुख खान कॉमेडी नाइट्स बचाओ में बतौर गेस्ट शामिल हुए थे.  जहां भारती सिंह एक कंटेस्टेंट थीं. शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान लल्ली के रूप में दिख रहे हैं. इस क्लिप में शाहरुख मजाक में कहते हैं, “पहले ही लोग जो हैं समझते नहीं हैं कि मैं माचो हीरो हूं. ये देखने के बाद थोड़ी बहुत जो रही होगी वो भी खत्म हो जाएगी.''  इसके बाद भारती इमोशनल होकर शाहरुख को गले लगा लेती हैं. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अपनी अगामी फिल्म  'किंग' में नजर आने वाले हैं.  इस फिल्म में उनके साथ  अभिषेक बच्चन और शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी हैं. वहीं, भारती सिंह इन दिनों कलर्स का रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स होस्ट कर रही हैं. वो अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ पॉडकास्ट भी करती हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement