
90 के दशक की ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म 'आशिकी' किसे याद नहीं है. अब इसी टाइटल से बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्माता प्रदीप के शर्मा अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से दी है. उन्होंने लिखा है कि वे जल्द ही भोजपुरी फिल्म 'आशिकी' लेकर आ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने भोजपुरी की यूट्यूब सेंसेशन आम्रपाली दुबे को साइन कर लिया है.
प्रदीप की इस फिल्म में खेसारीलाल यादव लीड रोल में हैं, जिनके अपोजिट पहली बार आम्रपाली दुबे फूल लेंथ की फिल्म में नजर आएंगी. यानी दिनेशलाल निरहुआ को छोड़ आम्रपाली दुबे अब खेसारीलाल यादव के साथ नजर आने वाली हैं.
प्रदीप शर्मा ने ये भी बताया कि उनकी इस फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ही करेंगे, जो उनकी एक महत्वपूर्ण फिल्म लिट्टी चोखा भी कर चुके हैं. फिल्म की शूटिंग प्रयागराज, यूपी में होगी. उन्होंने बताया कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है और इसी महीने 5 मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरु हो जाएगी.
लिट्टी-चोखा इस दिन रिलीज होगी
गौरतलब है कि बाबा मोशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनकर तैयार बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित, उत्पीड़ित और पिछड़ी जातियों के शोषण को उजागर करने वाली सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'लिट्टी चोखा' 9 अप्रैल को सिनेमा घरों में होगी, जिसके निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल हैं.
खेसारी और काजल के बीच अनबन
गौरतलब है कि खेसारलाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी के बीच अनबन हो गई है. पिछले दिनों फिल्म लिट्टी चोखा के पोस्टर लॉन्च से काजल ने खुद को दूर रखा और पोस्टर खेसारीलाल यादव के हाथों जारी हुआ. चर्चा है कि दोनों की अंतिम फिल्म 'सईयां अरब गईले ना' होने वाली है, जो इस होली पर रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के शूट के दौरान दोनों के रिश्तों में खटास आई थी.