Advertisement

भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे का हार्ट अटैक से निधन, इंडस्ट्री-फैंस में शोक

भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सुदीप के निधन की खबर ने उनके चाहनेवालों और इंडस्ट्री के लोगों को शॉक कर दिया है. बताया जा रहा है कि बुधवार, सुबह 11 बजे उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. सुदीप इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पारो पटना वाली' पर काम कर रहे थे.

भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे भोजपुरी एक्टर सुदीप पांडे
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

भोजपुरी सिनेमा का जाना पहचाना चेहरा रहे एक्टर सुदीप पांडे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सुदीप के निधन की खबर ने उनके चाहनेवालों और इंडस्ट्री के लोगों को शॉक कर दिया है. बताया जा रहा है कि बुधवार, सुबह 11 बजे उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. सुदीप इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पारो पटना वाली' पर काम कर रहे थे.

Advertisement

नहीं रहे सुदीप पांडे

खबरों के अनुसार, सुदीप पांडे मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे. सुदीप का फिल्मी करियर अच्छा नहीं चल रहा था. उन्होंने अपने करियर में कई छोटी-बड़ी भोजपुरी फिल्मों में काम किया था. 2019 में आई हिंदी फिल्म 'वी फॉर विक्टर' में भी सुदीप ने काम किया था. हालांकि ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई, जिसके चलते उनके पैसे डूब गए थे.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 'खूनी दंगल', 'भोजपुरी भैया' और 'बहिनिया' जैसी फिल्मों से उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद उन्हें 'भोजपुरिया दरोगा', 'मसीहा बाबू', 'हमार संगी बजरंगबली' और 'हमार ललकार' जैसी फिल्मों में भी देखा गया. एक्टर के साथ-साथ सुदीप पांडे प्रोड्यूसर भी हैं. 2007 में आई अपनी भोजपुरी डेब्यू फिल्म 'भोजपुरिया भईया' को उन्होंने प्रोड्यूस भी किया था.

नौकरी छोड़ किया फिल्मों का रुख

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले सुदीप पांडे सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुआ करते थे. एक्टिंग के जुनून की वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ फिल्मों कर रुख किया था. एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी सुदीप छाए थे. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सुदीप ने एनसीपी जॉइन कर ली थी. साथ ही बिहार टूरिस्म के ब्रांड अम्बेसडर भी वो रहे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सुदीप पांडे पहले मुंबई के अंधेरी में रहते थे. लेकिन बीते कुछ वक्त से वो तलोजा में रहने लगे थे. सुदीप पांडे के यूं अचानक दुनिया छोड़ जाने से भोजपुरी सिनेमा को बड़ा नुकसान पहुंचा है. फिल्म इंडस्ट्री में उनके जाने के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. साथ ही उनका परिवार भी सदमे में है. चाहनेवाले सुदीप पांडे को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement