Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 11: भूल-भुलैया की शानदार कमाई, मंडे कमाए करोड़ों, 5 हिट देकर टॉप एक्टर्स में शामिल कार्त‍िक आर्यन

भूल-भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस और दर्शकों की पसंद पर खरी उतरती पूरी तरह से साबित हो रही है. अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही ये फिल्म दूसरे हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 10वें दिन रविवार को जो अमुमन सभी की छुट्टी का दिन कहा जाता है, फिल्म ने 12.77 करोड़ की धमाकेदार कमाई की, तो वहीं सोमवार की कमाई 5.55 करोड़ की रही.

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 11 Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 11
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • भूल भुलैया की धुआंधार कमाई
  • सोमवार को भी धीमी नहीं पड़ी रफ्तार
  • बॉक्स ऑफिस पर कमाए 5.55 करोड़ रुपए

कार्तिक आर्यन, कियारा आडवानी स्टारर फिल्म भूल-भुलैया 2 की ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म की ओपनिंग 14.11 करोड़ से हुई थी और ये कमाई जारी है. कंगना की धाकड़ और आयुष्मान की अनेक को भी पछाड़ती ये फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में शानदार एंट्री कर चुकी है. 

11वें दिन की कमाई उड़ा देगी होश
फिल्म भूल-भुलैया 2 एंटरटेंनमेंट का फुल डोज है इसमें अब कोई शक नहीं. अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही ये फिल्म दूसरे हफ्ते में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 10वें दिन रविवार को जो छुट्टी का दिन कहा जाता है, फिल्म ने 12.77 करोड़ की धमाकेदार कमाई की, तो वहीं सोमवार की कमाई 5.55 करोड़ की रही. ये अंदाजा लगाना मुश्किल था कि वीक-डे की शुरुआत में भी फिल्म इतनी कमाई कर सकती है. ट्रेडर्स का कहना है कि लंबे समय के बाद बॉलीवुड से कोई फुल एटंरटेनिंग मूवी थिएटर्स में आई है. 

Advertisement

बड़े एक्टर्स में शूमार कार्तिक का नाम

फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श के मुताबिक कार्तिक अपने करियर के बेस्ट दौर से गुजर रहे हैं. कार्तिक की 6 फिल्मों में से 5 सॉलिड हिट्स रही हैं, जिनमें सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुपी, पती पत्नी और वो, धमाका जैसी फिल्में शामिल हैं. इन सब के बाद भूल-भुलैया 2 से उनके करियर ने ऊंची उड़ान भर ली है. यहां तक कि फ्लॉप फिल्मों में गिनी जाने वाली लव आजकल 2 ने भी पहले दिन ग्रैंड ओपनिंग की थी.

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्मों की च्वाइस से बता दिया है कि वो किसी से कम नहीं है. एक के बाद एक हिट फिल्मों से कार्तिक ने एक बड़े एक्टर के तौर पर भी अपनी पहचान कायम कर ली है.

Bhool Bhulaiyaa 2 review: फील वही लेकिन कहानी नई है इस भूल भुलैया की...
 

Advertisement

बेटे की मौत से टूटे Sidhu Moose Wala के पिता, इमोशनल कर देंगी तस्वीरें
 

कार्तिक के करियर का माइलस्टोन साबित हुई फिल्म
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया-2 फिल्म कमाई के मामले में इस साल रिलीज हुई लगभग सभी बड़ी फिल्मों को पछाड़ रही है. भूल-भुलैया ने पहले हफ्ते में ही 92.05 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. दूसरे हफ्ते भी फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है. लोगों ने कियारा और कार्तिक की जोड़ी को काफी पसंद किया है. कार्तिक के करियर को इस फिल्म से अच्छा खासा बूस्ट मिल गया है. खबरें हैं कि उन्होंने अपनी फीस तक मे इजाफा कर लिया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement