
इन दिनों थिएटर में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) की धूम है. 6 दिनों में फिल्म ने 84.21 से 85.2 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. फिल्म की नॉन स्टॉप कमाई देख कर कहना पड़ेगा कि वो दिन दूर नहीं जब भूल भुलैया 2 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी. फिल्म की कामयाबी ने साबित कर दिया कि कार्तिक बॉलीवुड के सेल्फ मेड स्टार हैं और इसी खुशी में वो राजपाल यादव संग पावरी करते नजर आये.
कार्तिक-राजपाल यादव की पावरी
अगर आप सोच रहे हैं कि हमने पार्टी की जगह पावरी लिखने में गलती की है, तो जी हमने गलती से कोई मिस्टेक नहीं की है. ये पार्टी को पावरी हमने नहीं, बल्कि कार्तिक ने अपनी पोस्ट में लिखा है. भूल भुलैया 2 की धुंआधार कमाई से खुश होकर रूह बाबा और छोटा पंडित ने छोटी सी पार्टी करने की सोची. फिल्म में रूह बाबा बने कार्तिक ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में रूह बाबा और छोटा पंडित यानी राजपाल यादव कार में मस्ती करते देखे जा सकते हैं. वीडियो में कार्तिक, राजपाल यादव से कहते हैं कि मैं तो पता नहीं कहां ले जा रहा हूं. इसके बाद राजपाल यादव कहते हैं कि मैं उतर जाता हूं नहीं तो गाड़ी मेरी हो जायेगी. कार्तिक द्वारा पोस्ट किया गया BTS वीडियो काफी मजेदार है.
हाउसफुल जा रहे हैं शो
इस फ्राइडे सिनेमाघरों में दो फिल्में एक साथ रिलीज हुईं. पहली कंगना रनौत की धाकड़ और दूसरी कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2. बॉलीवुड क्वीन कंगना की फिल्म धाकड़ से फैंस को ज्यादा उम्मीदें थीं. वहीं भूल भुलैया 2 को लेकर लोगों का मिला-जुला रिसपॉन्स मिल रहा था. पर फिल्म रिलीज के बाद दोनों ही फिल्मों के साथ उल्टा सीन देखने को मिला. भूल भुलैया 2 को धाकड़ की तुलना में फैंस का ज्यादा प्यार मिल रहा. धाकड़ ने 6 दिनों में सिर्फ 4 करोड़ कमाये हैं. वहीं भूल भुलैया 2 के सारे शोज हाउसफुल जा रहे हैं और कमाई आपके सामने है.
करण की पार्टी में हुआ एक्स लवर्स का सामना, ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे को देखना नहीं बर्दाश्त
ऐसा बहुत कम हुआ है कि किसी फिल्म का सीक्वल जबरदस्त तरीके से हिट हुआ हो और कार्तिक की फिल्म ने लोगों की सारी गलतफहमियां दूर कर दीं. भूल भुलैया 2, 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया का हिट सीक्वल है, जिसे अगर आपने नहीं देखा है, तो जल्दी से देख लीजिये.