
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 का टीजर आखिरकार आ गया है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है. लंबे इंतजार के बाद फैंस को फिल्म का टीजर परोस दिया गया है. भूल भुलैया 2 के टीजर में कार्तिक आर्यन का लुक देखने लायक है. साथ ही फिल्म में मंजुलिका की वापसी होने वाली है.
आ गया भूल भुलैया 2 का टीजर
टीजर की शूरुआत मंजुलिका के 'आमी जे तोमार' गाना गाने से होती है. सिंगर श्रेया घोषाल की आवाज में यह गाना पहले जितना खूबसूरत और हॉन्टिंग था, अभी भी वैसा ही है. टीजर में हवेली का वो कमरा दोबारा खुलता नजर आ रहा है, जिसमें मंजुलिका नाचती थी. इसके बाद एक भूत को चीखते देखा जाता है. फिर होती है कार्तिक आर्यन की एंट्री.
Urfi Javed ने शेयर किया बिकिनी वीडियो, ट्रोल्स को दिया जवाब- मैं टॉप पर हूं...
कार्तिक आर्यन इस टीजर में तांत्रिक का भेष लिए नजर आ रहे हैं. उनके साथ हैं छोटे पंडित यानी राजपाल यादव. जाहिर है कि इस बार राजपाल और कार्तिक मिलकर भूत भगाने वाले हैं. फिल्म के टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. भूल भुलैया 2, 20 मई 2022 को रिलीज होगी. देखें फिल्म का टीजर यहां-
भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन और राजपाल यादव के साथ तब्बू और कियारा आडवाणी अहम रोल्स में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अनीस बाज्मी ने किया है. वहीं भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, मुराद खेतानी और अंजूम खेतानी इसके प्रोड्यूसर हैं. यह कार्तिक और कियारा की साथ में पहली फिल्म है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन के पास शहजादा और फ्रेडी नाम की फिल्में हैं.