Advertisement

'भूल भुलैया 3' के बाद क्या इन स्टार्स से बड़ा हो जाएगा कार्तिक आर्यन का स्टारडम? इंडस्ट्री में साथ ही आए थे सब

'भूल भुलैया 3' धुआंधार कमाई कर रही है तो कार्तिक का जलवा भी बुलंदी पर है. एक दशक से भी ज्यादा वक्त से इंडस्ट्री में मेहनत कर रहे कार्तिक का स्टारडम भी इसके साथ जोरों से चमक रहा है. और ऐसे में एक सवाल उठना जायज है- क्या कार्तिक वाकई अपने ग्रुप के एक्टर्स में सबसे बड़े स्टार हैं?

'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 06 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

'भूल भुलैया 3' की जोरदार कामयाबी के साथ कार्तिक आर्यन इन दिनों फिर से बॉलीवुड की नजरों का सितारा बन गए हैं. 'सिंघम अगेन' जैसी दमदार स्टार्स से भरी, तगड़ी फिल्म के सामने क्लैश के बावजूद कार्तिक की फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी और पहले हफ्ते में 150 करोड़ पार कमाने को तैयार 'भूल भुलैया 3' 2024 की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट्स में से एक बनने को तैयार है. 

Advertisement

फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है तो कार्तिक का जलवा भी इस समय बुलंदी पर है. एक दशक से भी ज्यादा वक्त से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत कर रहे कार्तिक का स्टारडम भी इस फिल्म के साथ जोरों से चमक रहा है. और ऐसे में एक सवाल उठना जायज है- क्या कार्तिक वाकई अपने ग्रुप के एक्टर्स में सबसे बड़े स्टार हैं? 

'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड में एक्टर्स के स्टारडम का तापमान हर शुक्रवार घटता-बढ़ता रहता है और ये सबकुछ तय होता है एक स्टार की बॉक्स ऑफिस कामयाबी से. इस पैमाने पर कार्तिक के साथ आए दो एक्टर्स उनसे ज्यादा कामयाब साबित हुए हैं, भले इस समय उनके नाम का शोर कार्तिक के नाम जितना बुलंद ना हो. ये दोनों कार्तिक के साथ ही इंडस्ट्री में आए थे और इनका कामयाबी के मामले में इनका रिकॉर्ड बहुत कमाल का है. 

Advertisement

बैच ऑफ 2010s 
90s ने बॉलीवुड को सुपरस्टार्स का एक पूरा नया बैच दिया था जो आजतक राज कर रहे हैं. इंडस्ट्री के तीनों खान्स- आमिर, शाहरुख और सलमान के साथ अक्षय कुमार और अजय देवगन इसी दशक में आए. इसके अगले दशक ने बॉलीवुड को स्टार कहलाने की दावेदारी वाले नए चेहरों का अगला बैच दिया. 

90s के बॉलीवुड स्टार्स

2000 में आए ऋतिक रोशन-अभिषेक बच्चन के साथ इसमें शाहिद कपूर, जॉन अब्राहम, विवेक ओबेरॉय इमरान हाशमी, रणबीर कपूर और तुषार कपोरो जैसे नाम थे. इस बैच में जहां ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर सुपरस्टार कहलाने के पक्के हकदार बने, वहीं शाहिद, इमरान, अभिषेक भी हिट स्टार निकले. जबकि जॉन, विवेक और तुषार जैसे कुछ और नाम धीरे-धीरे धुंधले हो गए. 

इंडस्ट्री के नए चेहरों का अगला बैच 2010 वाले दशक में आया. 2010 में राजकुमार राव और रणवीर सिंह के साथ शुरू हुए इस बैच में कार्तिक आर्यन, आयुष्मान खुराना, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना सुशांत सिंह राजपूत, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे नाम इंडस्ट्री में आए. 'भूल भुलैया 3' के साथ कार्तिक आर्यन इसी 2010 वाले बैच में अपना दबदबा बना रहे हैं. लेकिन इस बैच में, आज सबसे ज्यादा चमचमाते नजर आ रहे कार्तिक से भी ज्यादा कामयाब स्टार हैं. 

Advertisement
2000s में डेब्यू करने वाले बॉलीवुड स्टार्स

कार्तिक के साथ आए ये स्टार हैं उनसे ज्यादा कामयाब 
रणवीर सिंह की तुलना बार-बार रणबीर कपूर से होना शायद उनके शानदार रिकॉर्ड और मिलते-जुलते नाम की देन है. लेकिन फैक्ट ये है कि डेब्यू के हिसाब से कार्तिक और रणवीर एक साथ आए स्टार्स हैं क्योंकि दोनों की पहली फिल्में 6 महीने के अंदर रिलीज हुई थीं. जहां रणवीर की 'बैंड बाजा बारात' दिसंबर 2010 में आई थी, वहीं कार्तिक की 'प्यार का पंचनामा' अप्रैल 2011 में. 

रणवीर अपने बैच के लोगों में बड़े स्टार इसलिए हैं क्योंकि सबसे पहली 100 करोड़ वाली फिल्म (बाजीराव मस्तानी, 2013) उनके खाते में आई थी. रणवीर ने कुल 16 फिल्में की हैं, जिनमें से 5 ही पूरी तरह फ्लॉप रही हैं. उनकी फिल्मों ने 200-300 करोड़ के बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क पार किए हैं और उनके पास 100 करोड़ वाली कुल 7 फिल्में हैं. 2015 से 2019 के बीच रणवीर ने बैक टू बैक 6 कामयाब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिलीवर की हैं. 

कार्तिक के एक साल बाद आने वाले वरुण धवन और आयुष्मान खुराना भी तगड़े कामयाब स्टार हैं. इन दोनों के खाते में 100 करोड़ कमाने वालीं चार-चार फिल्में हैं, जबकि कार्तिक के पास 'भूल भुलैया 3' को जोड़कर अब 3 होंगी. 2012 में डेब्यू के बाद से 2019 तक वरुण की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्लियर फ्लॉप नहीं थी. उन्होंने 7 साल में बैक टू बैक 11 कामयाब फिल्में डिलीवर कीं.  2019 में आकर उनकी दो फिल्में फ्लॉप हुईं, जबकि लॉकडाउन के बाद वो फिर से 2 कामयाब फिल्में डिलीवर कर चुके हैं (जुगजुग जियो, भेड़िया). 

Advertisement
2010s में डेब्यू करने वाले बॉलीवुड स्टार्स

2010s वाले स्टार्स के बैच में सबसे ज्यादा फिल्में आयुष्मान खुराना ने की हैं और बॉक्स ऑफिस के हिसाब से वो, अपने से एक साल पहले आए कार्तिक के मुकाबले ज्यादा बड़े स्टार नजर आते हैं. जहां कार्तिक की 14 फिल्मों में से 6 फ्लॉप हैं, वहीं आयुष्मान की 19 फिल्मों में 7 को ही फ्लॉप कहा जा सकता है. 2017 से 2020 के बीच आयुष्मान ने बैक टू बैक 8 कामयाब फिल्में डिलीवर की हैं. 

आयुष्मान और वरुण के मुकाबले कार्तिक बस एक चीज में बेहतर हैं कि उनकी सबसे बड़ी फिल्में 200 करोड़ के करीब पहुंची हैं. कार्तिक की सबसे बड़ी हिट 'भूल भुलैया 2' ने जहां लगभग 186 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, वहीं 'भूल भुलैया 3' इससे आगे जाने को तैयार है. जबकि आयुष्मान और वरुण के करियर की सबसे बड़ी हिट्स का कलेक्शन 140 करोड़ की रेंज में रहा है. 

तैयार हो रहा है कार्तिक के लिए कॉम्पिटीशन
हालांकि, ऐसा इसलिए है कि लॉकडाउन के बाद वरुण और आयुष्मान को अभी तक कोई बड़ी हिट नहीं मिली है. लेकिन लॉकडाउन के बाद 'ड्रीम गर्ल 2' से आयुष्मान और 'भेड़िया' से वरुण धवन हिट्स देना शुरू कर चुके हैं. वरुण के पास 'बेबी जॉन' और 'बॉर्डर 2' जैसी तगड़ी फिल्में हैं जो बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं. आयुष्मान अब 'स्त्री 2' वाले हॉरर यूनिवर्स में आने वाले हैं और रश्मिका मंदाना के साथ 'थामा' में वैम्पायर लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म की अनाउंसमेंट से ही जनता इसके लिए टकटकी लगाए बैठी हैं. 

Advertisement

ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि लॉकडाउन के बाद भौकाली हुए कार्तिक के ताजे-ताजे स्टारडम को जब दोबारा अपने बैच के एक्टर्स से चैलेन्ज मिलना शुरू होगा, तब इंडस्ट्री में क्या माहौल बनता है. क्योंकि जब इंडस्ट्री के ये स्टार-वॉर्स आगे बढ़ते हैं, तभी तो जनता को बड़े पर्दे पर मारक मजा मिलता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement