Advertisement

'एनिमल का हीरो टॉक्सिक मर्दानगी का अवतार, '12वीं फेल' से इंस्पायर होना जरूरी' लोग, बोलीं भूमि

भूमि ने फिल्म पर राय देते हुए कहा कि वांगा ने पूरी फिल्म में कहीं पर रणबीर के किरदार रणविजय को जस्टिफाई नहीं किया. उन्होंने कहा, 'जब मैं एनिमल देखती हूं तो मुझे एक ऐसा किरदार दिखता है जो टॉक्सिक मर्दानगी का अवतार है. मैं इसे एड्रेस कर रही हूं, मैं नहीं चाहती कि मेरे बेटा ऐसा बने.'

भूमि पेडनेकर भूमि पेडनेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' को लेकर चल रही डिबेट अभी जल्दी खत्म होती नजर नहीं आ रही. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ने 900 करोड़ रुपये से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था और ब्लॉकबस्टर रही थी. मगर दूसरी तरफ, इसे 'महिला विरोधी' और 'हिंसा को प्रमोट करने वाली' फिल्म बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना भी जारी है. फिल्म को लेकर डायरेक्टर संदीप की कई सेलेब्रिटीज से जुबानी जंग भी हो चुकी है. मगर ये बहस चलती ही जा रही है. 

Advertisement

अब बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने 'एनिमल' के बारे में अपनी राय शेयर की है. भूकी ने हाल ही में रणबीर की फिल्म देखी है और अब उन्होंने इस फिल्म के बारे में अपनी राय बताई है. एक नए इंटरव्यू में भूमि ने बताया कि वो इस तरह की हाइपर-मस्क्यूलिन फिल्मों की फैन नहीं हैं. लेकिन उन्हें लगता है कि हर फिल्ममेकर को 'फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन' मिलना चाहिए. 

भूमि ने कहा दर्शकों की है जिम्मेदारी 
जिस्ट के साथ एक नए इंटरव्यू में भूमि ने बताया कि एक दर्शक के तौर पर उन्हें 'हाइपर-मस्क्यूलिन' फिल्में नहीं पसंद. वो इन्हें देखते हुए बोर हो जाती हैं. उन्होंने कहा' मेरा जॉनर रॉम-कॉम है और रोमांस है, मगर वो इस जॉनर को भी एन्जॉय कर लेती हैं. भूमि ने कहा, 'मुझे एक्शन फिल्में समझ ही नहीं आतीं.' 

Advertisement

मगर उन्होंने आगे अपनी बात में जोड़ा, 'मुझे ये लगता है कि हर फिल्ममेकर को सेल्फ-एक्सप्रेशन का अधिकार है लेकिन ऑडियंस इसे कैसे लेती है, यहां बात मुश्किल हो जाती है. ये एक फिल्ममेकर का अधिकार है, लेकिन ऑडियंस के तौर पर, ये हम पर है कि हम समाज को कहां ले जाना चाहते हैं.' 

भूमि ने वांगा को किया डिफेंड 
भूमि ने फिल्म पर राय देते हुए कहा कि वांगा ने पूरी फिल्म में कहीं पर रणबीर के किरदार रणविजय को जस्टिफाई नहीं किया. उन्होंने कहा, 'जब मैं एनिमल देखती हूं तो मुझे एक ऐसा किरदार दिखता है जो टॉक्सिक मर्दानगी का अवतार है. मैं इसे एड्रेस कर रही हूं, मैं नहीं चाहती कि मेरे बेटा ऐसा बने. मुझे नहीं लगता कि फिल्ममेकर ने भी फिल्म में कहीं पर इसे जस्टिफाई किया है. वो (रणबीर का किरदार) समाज का एक एंटी-सोशल एलिमेंट है.' 

'एनिमल' नहीं '12वीं फेल' से लें प्रेरणा 
भूमि ने आगे कहा कि ये ऑडियंस को तय करना है कि वो किस फिल्म से इंस्पिरेशन लेते हैं- 12वीं फेल या एनिमल. उन्होंने राय देते हुए कहा, 'एक फिल्ममेकर के तौर पर, आपको आपका फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन मिलना चाहिए. लेकिन ऑडियंस के तौर पर हमें समझना होगा... जैसे 12वीं फेल देखते हुए, आप जानते हैं कि आप इस व्यक्ति जैसा बनना चाहते हैं, उससे प्रेरणा लेना चाहते हैं. ऐसे ही आप उस किरदार से (एनिमल का रणविजय) प्रेरणा नहीं लेना चाहते.' 

Advertisement

हाल ही में 'एनिमल' के लिए संदीप रेड्डी वांगा को 'बेस्ट डायरेक्टर' का अवॉर्ड भी मिला है. दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स में उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement