Advertisement

BIBA Song: म्यूजिक वीडियो में अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का सिजलिंग अंदाज, नोरा फतेही को छोड़ा पीछे

बीबा गाने में जॉर्जिया एंड्रियानी जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. उनके डांस मूव्स और अदाओं ने फैंस को घायल कर दिया है. यूजर्स का कहना है कि इस गाने के साथ जॉर्जिया ने नोरा फतेही को भी पीछे छोड़ दिया है. सिंगर सचेत टंडन, मोहम्मद दानिश, शादाब फरीदी और अल्तमश फरीदी ने इसे गाया है.

जॉर्जिया एंड्रियानी जॉर्जिया एंड्रियानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

जॉर्जिया एंड्रियानी इस सीजन का सबसे बड़ा पार्टी सॉग 'बीबा' लेकर आ गई हैं. इस गाने को सिंगर सचेत टंडन ने अपनी धमाकेदार आवाज से सजाया हैं. गाने में जॉर्जिया के कमाल के डांस मूव्स सभी होश उड़ाने लायक हैं. गाने में जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ वरुण भगत भी नजर आए हैं. फैंस का कहना है कि जॉर्जिया ने अपनी अदाओं से नोरा फतेही को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

जॉर्जिया एंड्रियानी ने ढाया कहर

सचेत टंडन के साथ इस गाने को मोहम्मद दानिश, शादाब फरीदी और अल्तमश फरीदी ने गाया है. इस गाने के कंपोजीशन की बात करें तो लिजो जॉर्ज और डीजे चेतस ने इसे कम्पोज किया हैं. जॉर्जिया एंड्रियानी का ये नया गाया म्यूजिक की दुनिया के लेजेंड नुसरत फतेह अली खान साहब के गाने का रीमेक है. डायरेक्टर आदिल शेख अब इस नए वर्जन को एक पार्टी नंबर में तब्दील कर दिया है. इस गाने की पेपी बीट्स पर थिरकने के लिए आप मजबूर हो जांएगे.

इस डायनेमिक म्यूजिक वीडियो को फिल्माने पर जॉर्जिया एंड्रियानी कहती हैं, 'मैं हमेशा से चुनौतीयों के लिए तैयार रहती हूं. यह सबसे बेहतर आउटपुट में से एक है. बीबा के डांस स्टेप्स एनर्जी से भरपूर हैं, जो इस गाने में जान डालते हैं. मुझे पहले से ही यह गाना बहुत पसंद था.' सिंगर सचेत टंडन अपने इस नए गाने के लिए कहते हैं, 'इस गाने का जोन बहुत ही अलग है. इसको रिकॉर्ड करने का अनुभव बहुत ही शानदार था. जैसे ही आप इस गाने को सुनते हैं ये आपको नाचने पर मजबूर कर देता है. मुझे पूरा यकीन है लोग इस गाने पर फिदा होंगे.'

Advertisement

डीजे चेतस बताते हैं, 'हम इस गीत को एक नए मोड़ के साथ फिर से पेश करते हुए बहुत खुश हैं. चूंकि इसमें एक कंटेम्पररी टच है, मुझे पूरा यकीन है कि यह युवा श्रोताओं को पसंद आएगा. डायरेक्टर आदिल शेख के मुताबिक, गाने में एक अपबीट टोन है, इसलिए मैं चाहता था कि वीडियो उसी को दोहराए. जॉर्जिया और वरुण ने इस गाने में जान डाल दी है. इस गाने का प्रोडक्शन टी-सीरीज ने किया है.

तो इंतजार किस बात का है देखिए ये म्यूजिक वीडियो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement