Advertisement

ड्रग्स केस: NCB ने सर्विलांस पर रखा 3 एक्टर का फोन, जल्द होगी पूछताछ

एनसीबी सूत्रों के हवाले से खबर है कि बॉलीबुड एक्ट्रेस के बाद अब एनसीबी के रडार पर A लिस्ट में शामिल बड़े और नामी एक्टर्स हैं. ड्रग्स केस में बॉलीबुड की फीमेल कलाकारों के घिरने के बाद अब मेल कलाकारों का जल्द नंबर आ सकता है.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • ड्रग्स केस में एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के A लिस्टर एक्टर्स
  • दीपिका-सारा-श्रद्धा के बाद मेल एक्टर्स पर गिरेगी एनसीबी की गाज
  • ड्रग्स कनेक्शन को लेकर दीपिका का फोन खोलेगा कई बड़े राज

बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच को लेकर एनसीबी का दायरा लगातार बढ़ रहा है. अब तक दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एनसीबी ने शिकंजा कसा है. सभी को समन कर एनसीबी ने उनसे पूछताछ की है. हीरोइनों के बाद अब बॉलीवुड के नामी ए लिस्टर एक्टर्स पर एनसीबी का शिकंजा कर सकता है. 

एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स

Advertisement

एनसीबी सूत्रों के हवाले से खबर है कि बॉलीबुड एक्ट्रेस के बाद अब एनसीबी के रडार पर A लिस्ट में शामिल बड़े और नामी एक्टर्स हैं. ड्रग्स केस में बॉलीबुड की फीमेल कलाकारों के घिरने के बाद अब मेल कलाकारों का जल्द नंबर आ सकता है. एनसीबी को जैसे ही इसे लेकर इनपुट और एविडेंस मिलेंगे, इन मेल एक्टर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.


बॉलीवुड़ के 3 एक्टर एनसीबी के रडार पर हैं. उनके फ़ोन सर्विलांस पर रखे गए हैं और मॉनिटर किया जा रहा है. बहुत जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. इस केस के तार दूसरे शहरों और राज्यों से भी जुड़े हैं. वहां की जोनल यूनिट वर्कआउट कर रही है. एनसीबी ने इस केस की जांच के लिए अहमदाबाद, इंदौर, चेन्नई और बेंगलुरु से अतिरिक्त टीम बुलाई है.

 

Advertisement

दीपिका पादुकोण का फोन खोलेगा राज!

एनसीबी फिलहाल इनपुट्स पर काम कर रही है. साथ ही एनसीबी दीपिका पादुकोण के मोबाइल से डिलीट हुए डेटा को रिट्रीव करेगी. दीपिका के फोन से एनसीबी को कईयों के नाम सामने आने की उम्मीद है. मालूम हो, एनसीबी ने पूछताछ के बाद सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण का फोन जब्त किया था.

ड्रग्स केस में एनसीबी की कोशिश है कि पेड्लर्स के जरिए बॉलीवुड के बड़े नामों पर शिकंजा कसा जा सके. सारे सबूत इकट्ठा करने के बाद ही बड़े सितारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाए. अब देखना होगा कि  आने वाले दिनों में एनसीबी किन बड़े एक्टर्स के नाम का खुलासा ड्रग्स केस में करती है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement