Advertisement

Big Girls Don't Cry Trailer: दोस्ती-प्यार-पढ़ाई के बीच गर्ल गैंग की स्टोरी, पूजा भट्ट को देखा?

अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का ट्रेलर आया है. और इस ट्रेलर में एक नई सी फ्रेशनेस है. 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में सबसे दिलचस्प बात ये लग रही है कि ये एक गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल की कहानी है और इसमें सारे मुख्य किरदार यंग लड़कियां हैं.

बिग गर्ल्स डोंट क्राई ट्रेलर से एक सीन बिग गर्ल्स डोंट क्राई ट्रेलर से एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

स्कूल-कॉलेज लाइफ पर बेस्ड, 'कमिंग ऑफ एज' यानी जिंदगी के सबक सीखते किरदारों की कहानियां हमेशा बड़ी दिलचस्प होती हैं. जहां यंग ऑडियंस इसे अपनी उम्र के अनुभवों और चैलेंज से रिलेट करती है, वहीं थोड़े बड़े लोग इनमें अपनी यंग लाइफ का नॉस्टैल्जिया जीते हैं. 

इस इस तरह का कंटेंट कितना भी देख लिया जाए, मगर जब भी फिर से स्क्रीन पर आता है तो एक फ्रेशनेस महसूस होती है. अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का ट्रेलर आया है. और इस ट्रेलर में भी ऐसी ही एक फ्रेशनेस है. 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में सबसे दिलचस्प बात ये लग रही है कि ये एक गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल की कहानी है और इसमें सारे मुख्य किरदार यंग लड़कियां हैं. 

Advertisement
'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' ट्रेलर में एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

एकदम नई गर्ल गैंग 
'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' के ट्रेलर में कहने 7 लड़कियों के एक ग्रुप पर फोकस करती नजर आती है. ये सातों चेहरों को वैसे तो किसी न किसी प्रोजेक्ट में आपने देखा ही होगा, मगर ये वैसे चेहरे नहीं हैं जनता जिन्हें स्क्रीन्स पर देखने की आदी हो चुकी है. इन सभी यंग एक्ट्रेसेज का काम भी ट्रेलर में बहुत सॉलिड लग रहा है. 

इनके किरदार कहानी में अपनी पर्सनालिटी, पहचान, प्यार, पढ़ाई और दोस्ती के अलग-अलग रंगों को लेकर आ रहे हैं. 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का ट्रेलर कुछेक किरदारों में उनके पेरेंट्स के साथ इशू की तरफ भी इशारा करता है.

'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' ट्रेलर में एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

ये तो सभी जानते हैं कि बोर्डिंग स्कूल का अनुभव जहां लोगों को अपने दम पर जीना सिखाता है, वहीं बहुत अकेला भी महसूस करवा सकता है. और ऐसे में अपनी जिंदगी के स्टीयरिंग पर पकड़ बनाने के सबक ले रहीं इन लड़कियों की कहानी दिलचस्प लग रही है. यहां देखिए 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का ट्रेलर:

Advertisement

कास्ट और रिलीज डेट 
अवंतिका वंदनापु (लूडो), अनीत पद्दा (रूही), दलाई (प्लगी), विदुषी (काव्या), लाक्यिला (जे.सी.), अफरा सैयद (नूर), और अक्षिता सूद (दीया) इस शो को अपनी दमदार एक्टिंग से जानदार बना रही हैं. इन यंग एक्ट्रेसेज के अलावा सीनियर किरदारों के रोल में पूजा भट्ट, राइमा सेन और जोया हुसैन जैसे दमदार एक्टर्स नजर आ रहे हैं. 

इस शो को नित्या मेहरा, करण कपाड़िया, कोपल नैथानी और सुधांशु सरिया ने डायरेक्ट किया है. 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' 14 मार्च से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement