Advertisement

बिग बॉस 14: जान की चेतावनी, बोले- हल्के में नहीं लें कंटेस्टेंट, सरप्राइज लेकर आ रहा

जान ने बताया कि उनके माता-पिता ने शो में जाने से पहले उन्हें कोई एडवाइज नहीं दी है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि बिग बॉस एक ऐसा शो है जो बहुत ही अप्रत्याशित और डायनैमिक है."

जान कुमार सानू जान कुमार सानू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

बिग बॉस सीजन 14 की डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान ने लोगों को मिलवाया शो के पहले कंटेस्टेंट जान कुमार सानू से. जान बिग बॉस के अब तक के इतिहास में पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनके नाम का खुलासा शो के प्रीमियर से पहले ही कर दिया गया है. शो की इस बार की थीम भी यही है- अब सीन पलटेगा.

Advertisement

द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में जान ने बताया कि क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था इसलिए मुझे थोड़ा स्पेशल फील हुआ. हालांकि मुझे ये बात भी बता देनी चाहिए कि मैं बहुत नर्वस फील कर रहा था. किस्मत से चीजें मेरे लिए प्लान करके दी गई थीं, पर अब मुझे वास्तविक सफर शुरू होने का इंतजार रहेगा.

अपने बारे में बताते हुए जान ने कहा, "जहां तक कंटेस्टेंट्स की बात है तो मुझे लगता है कि मेकर्स ने मुझे इतने सारे लोगों में से चुना है, उन्हें कुछ तो मुझमें लगा होगा. इसलिए कंटेस्टेंट्स को मुझे हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि मेरे पास उनके लिए एक सरप्राइज है."

पेरेंट्स ने नहीं दी कोई एडवाइज
जान ने बताया कि उनके माता-पिता ने शो में जाने से पहले उन्हें कोई एडवाइज नहीं दी है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि बिग बॉस एक ऐसा शो है जो बहुत ही अप्रत्याशित और डायनैमिक है. अगर आप किसी फिक्स प्लान के साथ अंदर जाओगे तो आखिर में आप हारने ही वाले हो. मेरे माता-पिता ने मुझसे कहा कि बस जो हो वो बनकर रहना और दिखावा मत करना."

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement