Advertisement

BB OTT कंटेस्टेंट Moose Jattana ने Raqesh Bapat के करियर पर कसा तंज, बताया 'बेवकूफ'

बिग बॉस 15 के एक्स कंटेस्टेंट राकेश बापट ने शमिता शेट्टी का सपोर्ट करते हुए तेजस्वी प्रकाश को लताड़ा है. जिसको लेकर बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट मूस जट्टाना ने राकेश बापट के एक्टिंग करियर पर तंज कसा है और उन्हें बेवकूफ बताया है.

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट मूस जट्टाना ने राकेश बापट को कहा भला बुरा, करियर को लेकर कसा तंज बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट मूस जट्टाना ने राकेश बापट को कहा भला बुरा, करियर को लेकर कसा तंज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • राकेश ने तेजस्वी पर जताया गुस्सा
  • मूस ने राकेश को कहा भला बुरा
  • आने वाली फिल्म को लेकर राकेश ने कही यह बात

पॉपुलर सीरियल कोई मेरे दिल में है, कुबूल है से अपनी पहचान बनाने वाले राकेश बापट के करियर पर ब्रेक लगता नजर आया है, लेकिन उन्होंने बिग बॉस ओटीटी से वापसी की और लोगों के बीच में पहचान बनाई उसके बाद राकेश बिग बॉस 15 में भी नजर आए, लेकिन स्वास्थ खराब होने के चलते उन्होंने शो से बाहर आने का फैसला लिया.

Advertisement

अब शो का अंत करीब आ चुका है. बचे हुए पांच कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी जीतने की टक्कर है. इसी ग्रैंड फिनाले वीक में राकेश बापट भी नजर आए. जिसमें वह शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी के साथ इस शो का हिस्सा बने. राकेश ने शमिता से इनस्कियोरिटी को लेकर तेजस्वी को खरी खोटी सुनाई जिसके बाद बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट मूस जट्टाना ने राकेश पर तंज कसते हुए हमला किया है.

मूस जट्टाना ने राकेश पर कसा तंज

राकेश बापट ने बिग बॉस 15 के शनिवार रात के एपिसोड के दौरान तेजस्वी प्रकाश को लताड़ा है. राकेश ने कहा कि शमिता और करण के बीच कुछ भी नहीं है. इस बात पर मूस जट्टाना ने राकेश बापट को एक 'बुरा अभिनेता' के साथ-साथ 'मूर्ख' भी कहा है.

BB15: जब शो में Shamita Shetty को कहा गया 'आंटी', सुनकर एक्ट्रेस की मां को हुआ दुख, बयां किया दर्द 

Advertisement

मूस ने राकेश को बताया मूर्ख

वूट सिलेक्ट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो पर कमेंट करते हुए मूस ने लिखा, राकेश न केवल मूर्ख है, बल्कि एक बुरे एक्टर भी हैं. करियर तो खत्म है, कारण पता चल गया. और हालांकि मैं शमिता और तेजस्वी को सपोर्ट नहीं करती, लेकिन राकेश बापट बेकार हैं.

क्यों दूसरी बार भी बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से चूकीं Rashmi Desai, बताया कहां हुई गलती? 

राकेश ने लगाई तेजस्वी को झाड़

दरअसल तेजस्वी को सुनाते हुए राकेश ने कहा कि तेजस्वी, तुम यह सब क्यों कर रही थीं? उसे करण में कोई दिलचस्पी नहीं है. बहुत गलत लग रहा था तेजस्वी. मैं अंदर से जल रहा था. मैं सोच रहा था कि मैं टीवी तोड़ दूं, इतना गुस्सा आ रहा था मुझे. ये बात है ही नहीं ऐसे की तुम इसे एक मुद्दा बनाओ, मैं बहुत गुस्से में था. वहीं करण ने इस बात पर तेजस्वी को सपोर्ट किया और कहा वह सिर्फ मजाक कर रही थीं.

प्रोजेक्ट को लेकर राकेश ने की बात

अपने प्रोजेक्टस को लेकर राकेश ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं फैंस के लिए नई सीरीज से लेकर आ रहा हूं. कहा कि अभी बस इतना ही है. एक नई फिल्म पर काम कर रहे हैं. जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. टीम अभी कई चीजों पर काम कर रही है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement