Advertisement

Bigg Boss 15 Grand Finale: 'विजयी भव तेजस्वी' से गूंज उठा ट्विटर, फैन्स कर रहे एक्ट्रेस के जीतने की दुआएं

बिग बॉस 15 की ट्रॉफी शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल में से किसके हाथ लगेगी यह आज रात को साफ हो जाएगा. आज फैंस को अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के हाथ ट्रॉफी देखने का बेसब्री से इंतजार है, इसी बीच ट्विटर पर तेजस्वी के फैंस उनकी जीत को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं.

विजयी भव तेजस्वी का ट्विटर पर गूंजा शोर, फैंस ने की तेजस्वी प्रकाश के जीतने की दुआएं विजयी भव तेजस्वी का ट्विटर पर गूंजा शोर, फैंस ने की तेजस्वी प्रकाश के जीतने की दुआएं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • आज रात होगा बिग बॉस 15 के विनर का फैसला
  • ट्विटर पर ट्रेंड हुआ विजयी भव तेजस्वी
  • दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला को दी जाएगी श्रद्धांजलि

सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' आज यानी कि 30 जनवरी को एक स्टार-स्टड ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. अंत में बचे चारों फाइनलिस्ट- तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल. फैंस अपनी सांसे थामे बैठे हैं कि ट्रॉफी आखिर किसके हाथ आएगी. तेजस्वी प्रकाश भी निश्चित रूप से BB15 ट्रॉफी की दावेदारों में से हैं क्योंकि घर में हाइलाइट में रही हैं. करण के साथ उसका रिश्ता हो या शमिता के गन्दी लड़ाई, तेजस्वी हमेशा से चर्चा में रही हैं.

Advertisement

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ विजयी भव तेजस्वी

उनके फैंस ट्विवटर पर लगातार तेजस्वी के सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं. 'विजय भव तेजस्वी' माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर ट्रेंड कर रहा है जिसमें फैंस तेजस्वी पर प्यार और आशीर्वाद बरसा रहे हैं. एक फैन ने ट्वीट किया- अरे, इस सीजन में मुझे तेजस्वी प्रकाश बहुत पसंद हैं क्योंकि वह बहुत मजबूत हैं और अपनी बात साफ-साफ रखती हैं. विजयी भव तेजस्वी. एक अन्य ने लिखा, यह #BB15 का समापन दिन है और #TejasswiPrakash को ट्रॉफी उठाते हुए देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. क्या आप उत्साहित हैं  ?? विजयी भव तेजस्वी. एक और फैन ने लिखा तेजस्वी आप कमाल की लड़की हैं..आप बिगबॉस सीजन 15 की विजेता है. आपने इस गेम को बहुत ही शानदार तरीके से खेला है. विजयी भव तेजस्वी. #TejasswiPrakash. 

Tejasswi u rocking girl..u r the winner of biggboss season 15.u played this game very gracefully.
Plz all tejatroops follow me I will follow back sure.
VIJAYI BHAVA TEJASSWI #TejasswiPrakash

Advertisement
— Rubina dilaik fanbpage.🥰 (@AdityaD76624799) January 30, 2022

 

It’s #BB15 finale day and can’t wait to see #TejasswiPrakash lifting trophy
🏆

Are you Excited Troops ??

VIJAYI BHAVA TEJASSWI pic.twitter.com/MSCtSMLaxW

— 𝙅𝙐𝙂𝙉𝙊𝙊💫 (@jugnoo___) January 30, 2022

 

— The Sidharth Shukla Fan (@Inspiring_Sid) January 29, 2022

 


BB15: जब शो में Shamita Shetty को कहा गया 'आंटी', सुनकर एक्ट्रेस की मां को हुआ दुख, बयां किया दर्द 

फिनाले में नजर आएगे कई स्टार्स और बिग बॉस सीजन के सारे विजेता

शो की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई कल रात शो से बाहर हो गईं और अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो निशांत भी रुपये का ब्रीफकेस चुनने वाले हैं. जिसके बदले में वह 10 लाख रुपए लेकर घर जा सकते हैं. इस बीच, बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में कई स्टार्स आने वाले हैं. जिसमें कई लोकप्रिय बॉलीवुड हस्तियां शामिल होंगी, जिनमें दीपिका पादुकोण और पूर्व-बिग बॉस विजेता शामिल हैं.

सिंगर Shaan ने ग्रोइंग सिंगर्स की खोली पोल, बोले- हर कोई बनना चाहता है Arijit Singh

शहनाज की बातों से हो जाएंगे सब इमोशनल

श्वेता तिवारी, रुबीना दिलैक, गौतम गुलाटी, उर्वशी ढोलकिया और गौहर खान अपने दमदार प्रदर्शन से मंच पर आग लगा देंगे. शहनाज गिल सभी को इमोशनल करती नजर आएंगी. शो में दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement