Advertisement

FilmWrap: टीवी एक्टर गौरव के घर NCB का छापा, आदित्य नारायण को हुआ कोरोना

टीवी एक्टर एजाज खान ड्रग्स मामले में बुरी तरफ फंसते नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले गिरफ्तार हुए एक्टर से एनसीबी की लंबी पूछताछ जारी है. जानिए मनोरंजन जगत की दिनभर की बड़ी और दिलचस्प खबरें.

आदित्य नारायण आदित्य नारायण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

टीवी एक्टर एजाज खान ड्रग्स मामले में बुरी तरफ फंसते नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले गिरफ्तार हुए एक्टर से एनसीबी की लंबी पूछताछ जारी है. जानिए मनोरंजन जगत की दिनभर की बड़ी और दिलचस्प खबरें.

सलमान खान जैसे लड़के को डेट करना चाहती हैं अर्शी खान, ‘दबंग’ स्टार ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ होस्ट किया. पिछले 11 सालों से वह इस शो को होस्ट कर रहे हैं. टीवी व्यूअर्स के बीच भी यह शो हिट है. इस सीजन में इस बार कंटेस्टेंट्स के साथ चैलेंजर्स ने भी हिस्सा लिया था. अर्शी खान इनमें से एक रहीं. हालांकि, अर्शी खान को ‘बिग बॉस 11’ में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था. इस बार वह चैलेंजर बनकर घर में आई थीं.

Advertisement

Galat Teaser: रुबीना दिलैक-पारस छाबड़ा की जबरदस्त केमिस्ट्री, जल्द रिलीज होगा गाना

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की विजेता रुबीना दिलैक एक्टर पारस छाबड़ा संग नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. गाने का नाम है, गलत. इस गाने का हाल ही में सोशल मीडिया पर टीजर रिलीज किया गया है. दोनों की इसमें जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है. गाना 6 अप्रैल को रिलीज होगा. रुबीना दिलैक ने गाने के टीजर को शेयर करते हुए फैन्स से पूछा है कि आखिर उन्हें यह कैसा लगा? फैन्स ने भी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. यह गाना पंजाब के मोहाली में शूट किया गया है. असीस कौर ने इसे अपनी आवाज दी है.

बेटी आलिया को कोरोना होने पर बोलीं मां सोनी राजदान, 'अब डर लग रहा है'

कोरोना वायरस की लहर एक बार फ‍िर देश में तेजी से फैल रही है. बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. पिछले दिनों संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए थे. अब उनके ठीक होने के बाद आलिया भट्ट कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. आल‍िया के कोरोना पॉज‍िट‍िव होने के बाद उनकी मां सोनी राजदान ने लोगों को इस संक्रमण से सावधान रहने को कहा है.

Advertisement

टीवी एक्टर गौरव दीक्षित के घर देर रात NCB का छापा, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

टीवी एक्टर एजाज खान ड्रग्स मामले में बुरी तरफ फंसते नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले गिरफ्तार हुए एक्टर से एनसीबी की लंबी पूछताछ जारी है. पूछताछ भी ऐसी जहां पर कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं, कई सारी जानकारी निकलवाने की कवायद देखने को मिल रही है. अब इसी कड़ी में शुक्रवार को एनसीबी की तरफ से देर रात एक टीवी एक्टर के घर छापा मारा गया और भारी मात्रा में ड्रग्स की खेप भी बरामद हुई. एक्टर का नाम गौरव दीक्षित है जो अपनी डच गर्लफ्रेंड के साथ थे.

5 अप्रैल तक बढ़ी एजाज खान की कस्टडी, एक्टर से और पूछताछ करना चाहती है एनसीबी

बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं. एक्टर की मुश्किलें फिलहाल बढ़ती जा रही हैं. एक्टर को पहले शनिवार यानी 3 अप्रैल तक के लिए कस्टडी में रखने की बात थी मगर अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की न्यायिक हिरासत 5 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है. दरअसल ड्रग्स मामले में एनसीबी ने टीवी एक्टर गौरव दीक्षित के घर से ड्रग्स बरामद किए हैं. ऐसे में एजाज खान से गौरव के बारे में एनसीबी और जानकारी हासिल करने की कोशिश करेगी.

Advertisement

इंडियन आइडल के एंकर आदित्य नारायण को हुआ कोरोना, घर पर क्वारनटीन

दिग्गज प्लेबैक सिंगर और इंडियन आइडल के होस्ट रहे आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. आदित्य ने सोशल मीडिया पोस्ट करके इस बारे में जानकारी फैन्स के साथ साझा की है. आदित्य ने अपनी पत्नी श्वेता के साथ तस्वीर साझा की है जिसमें दोनों लिफ्ट में साथ बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में आदित्य ने लिखा, "हैलो दोस्तों. दुर्भाग्यवश, मेरी पत्नी श्वेता अग्रवाल और मैं कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और अभी क्वारनटीन हैं."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement