Advertisement

Billi Billi Teaser: 'बिल्ली बिल्ली' गाने का टीजर आउट, सलमान खान-पूजा हेगड़े ने लगाया पंजाबी तड़का

'किसी का भाई किसी की जान' के फर्स्ट सॉन्ग 'नइयो लगदा' ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. वहीं अब सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी फिल्म का नया गाना 'बिल्ली बिल्ली' लेकर आ रही है. बिल्ली बिल्ली फुल सॉन्ग 2 मार्च को रिलीज होगा, लेकिन उससे गाने का टीजर रिलीज कर दिया है.

सलमान खान, पूजा हेगड़े सलमान खान, पूजा हेगड़े
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

सलमान खान के फैंस के लिए ईद का त्यौहार बेहद स्पेशल होता है. हर बार की तरह इस बार की ईद भी फैंस के लिए काफी खास होने वाली है. इस ईद सलमान खान बड़े पर्दे पर 'किसी का भाई किसी की जान' लेकर हाजिर होने वाले हैं. फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट काफी हाई है. 'किसी का भाई किसी की जान' का पहला गाना रिलीज हो चुका है, जिसे खूब पसंद भी किया रहा है. पहले गाने की सक्सेस के बीच सलमान ने नए सॉन्ग का टीजर आउट कर दिया है. 

Advertisement

बिल्ली-बिल्ली गाने का टीजर आउट 
'किसी का भाई किसी की जान' के फर्स्ट सॉन्ग 'नइयो लगदा' ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. वहीं अब सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी फिल्म का नया गाना 'बिल्ली बिल्ली' लेकर आ रही है. 'बिल्ली बिल्ली' फुल सॉन्ग 2 मार्च को रिलीज होगा, लेकिन उससे गाने का टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर में सलमान खान और पूजा हेगड़े की जोड़ी फैंस का दिल जीतती दिख रही है. 

गाने के टीजर में एक ओर जहां सलमान खान सूट-बूट में नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पूजा हेगड़े पिंक कलर के शरारा में कहर ढाती दिख रही हैं. 'बिल्ली बिल्ली' में सलमान और पूजा को साथ में डांस करता देख कर नजरें उन पर टिक रह जाती हैं. टीजर 17 सेकेंड का जिसमें सलमान खान और पूजा हेगड़े अपनी केमिस्ट्री से रंग जमाते दिखे. जब टीजर इतना कमाल का है, तो पूरा गाना कैसा होगा. ये देखना दिलचस्प होने वाला है.

Advertisement

म्यूजिक है कमाल 
पहली बार में 'बिल्ली बिल्ली' सॉन्ग का टीजर आपको एक वेडिंग के मौज-मस्ती वाले जोन में ले जाता है. चंद सेकेंड का गाना सुनकर ऐसा लगा कि इसे अभी ही पूरी क्यों नहीं रिलीज किया गया. 'बिल्ली बिल्ली' सॉन्ग के सिंगर सुखबीर हैं, म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है. 

किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान, पूजा हेगड़े के अलावा पलक तिवारी, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. 'किसी का भाई किसी की जान' 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम की रीमेक है, जिसे देखने के लिए इंतजार करना मुश्किल हो रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement