Advertisement

Bipasha Basu Welcomes Baby Girl: 43 साल की उम्र में एक्ट्रेस बिपाशा बसु बनीं मां, दिया बेटी को जन्म

मुबारक हो! बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर पर बेबी गर्ल ने दस्तक दी है. बिपाशा और करण की बेटी के जन्म की खबर सामने आते ही फैंस और सेलेब्स बेहद खुश नजर आ रहे हैं. साथ ही बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो गया है.  नन्हीं परी के आने से कपल की फैमिली कंप्लीट हो गई है.

बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर
नेहा वर्मा
  • मुंबई ,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

Bipasha Basu-Karan Singh Grover Welcomes Baby Girl: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को बहुत-बहुत बधाई. कपल के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. 43 साल की उम्र में बिपाशा ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. बिपाशा और करण मम्मी-पापा बन गए हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बाद अब बॉलीवुड का ये लविंग कपल भी अब पैरेंट क्लब में शामिल हो चुका है. 

Advertisement

बिपाशा-करण के घर आई नन्ही मेहमान

बिपाशा बसु की टीम के मुताबिक, एक्ट्रेस ने नन्ही परी को जन्म दिया है. बिपाशा और करण के बेबी के जन्म की खबर सामने आते ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है. इस खुशी के मौके पर कपल को फैंस और सेलेब्स सभी से ढेर सारी बधाइयां और प्यार मिल रहा है.  एक्ट्रेस सोफी चौधरी से लेकर अयाज खान, नीलू कोहली, सुरभि ज्योति और हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम तक ने कपल के पोस्ट पर नन्ही परी के आने की खुशी जताई है. नन्ही परी के आने से बिपाशा और करण की फैमिली कंप्लीट होने के साथ उनकी जिंदगी की खुशियां दोगुनी हो गई हैं. 

शेयर किया पोस्ट
मां बनने के बाद बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी नन्ही परी के पैरों के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया. बिपाशा लिखती हैं, 'हमारे प्यार का फिजिकल रूप और मां का आशीर्वाद अब इस संसार में आ चुका है, और वो बहुत दिव्य है.'

Advertisement

प्रेग्नेंसी में बिपाशा फैंस संग अपने सोशल मीडिया के जरिए कनेक्टेड रहीं. बिपाशा ने कई ग्लैमरस मैटनरनिटी फोटोशूट कराकर फैंस की धड़कनों को तेज किया.बिपाशा के मैटनरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हैं. प्रेग्नेंसी जर्नी के दौरान एक्ट्रेस को फैमिली के साथ फैंस से खूब प्यार और सपोर्ट मिला है. 

शादी के 6 साल बाद बेटी को दिया जन्म 

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड के पावर कपल हैं. दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. बॉलीवुड डीवा बिपाशा, करण सिंह ग्रोवर से पहली बार 'अलोन' के सेट पर मिली थीं. इस दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हुई और बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई. 

बिपाशा-करण की शादी 2016 में हुई थी. शादी के बाद से ही कई बार बिपाशा की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आती रही हैं. पर एक्ट्रेस ने शादी के 6 साल बाद अगस्त में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फैंस से प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की है. बिपाशा की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद हर कोई उनकी डिलीवरी का इंतजार कर रहा था. 

अब कपल की जिंदगी में एक नन्हे मेहमान की एंट्री होने से उनकी दुनिया और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है. फैंस अब कपल के बेबी का दीदार करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. देखते हैं कि बिपाशा और करण कब अपने बेबी की झलक फैंस को दिखाते हैं. 

Advertisement

मुबारक हो बिपाशा बसु और करण!



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement