
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने फैंस को गुड न्यूज दे दी है. दोनों पेरेंट्स बन गए हैं. कपल के घर बेबी गर्ल ने जन्म लिया है. बिपाशा और करण ने बेटी के जन्म का ऐलान सोशल मीडिया पर कर दिया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि बेबी गर्ल का नाम क्या है.
क्या है बिपाशा की बेटी का नाम?
बेटी के साथ पहला फोटो शेयर करते हुए बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने खुद को ब्लेस्ड बताया है. फोटो में कपल ने अपने हाथों में बच्ची के पैर लिए हुए हैं. क्यूट से नन्हें पैरों की ये तस्वीर बहुत प्यारी है. इससे पता चल रहा है कि कपल की नन्हीं परी बेहद क्यूट है. फोटो के साथ दोनों ने लिखा, '12. 11. 22, देवी बसु सिंह ग्रोवर. हमारे प्यार और देवी मां के आशीर्वाद की साक्षात निशानी अब दुनिया में आ गई है और ये दिव्य है. बिपाशा और करण.'
कपल को सेलेब्स ने दी बधाई
43 साल की उम्र में बिपाशा बसु ने पहले बच्चे को जन्म दिया है. बेटी के दुनिया में आने से वो बेहद खुश हैं. बिपाशा और करण ने पहले ही बताया था कि बच्चे के आने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. दोनों ही अपने बच्चे को प्यार से बिगाड़ने का इंतजार नहीं कर पा रहे . उनकी बेटी देवी के आने के बाद फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बधाइयों की झड़ी लगा दी है.
टीवी एक्टर अयाज खान, सुरभि ज्योति, नीलू कोहली, हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से लेकर एक्ट्रेस सोफी चौधरी तक कई सेलेब्स ने कपल के पोस्ट्स पर कमेंट किए हैं. सोफी ने लिखा, 'ये अभी तक कि बेस्ट न्यूज है. मैं आप दोनों के लिए बेहद खुश हूं. आपकी नन्हीं परी को ढेर सारी दुआएं.' सुरभि ज्योति ने लिखा, 'बधाई हो.'
फैंस भी करण और बिपाशा की गुड न्यूज सुनने के बाद खुशी से फूले नहीं समां रहे हैं. कुछ ने बेबी को वेलकम बोला, तो किसी ने कहा कि अभी तो पार्टी शुरू हुई है. ढेरों यूजर्स बच्ची को दुआएं और आशीर्वाद दे रहे हैं. कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने नए मम्मी-पापा बनने के लिए बिपाशा और करण को बधाई भेजी है.
2016 में की थी शादी
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की पहली मुलाकात फिल्म 'अलोन' के सेट्स पर हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और साल 2016 में उन्होंने शादी कर ली. अब बेटी के आने के बाद दोनों की जिंदगी की नई शुरुआत हुई है. अपने नए रोल्स को दोनों एन्जॉय करने वाले हैं.